Chanakya Niti: हर मर्द को छुपाकर रखनी चाहिए ये बातें, वरना हर कोई उड़ाएगा मजाक
निष्पक्ष व्यापार सुनिश्चित करने के लिए आसियान सदस्य देशों के साथ बातचीत में तेजी लाने की उम्मीद : पीयूष गोयल
शेफाली के बिना पराग का हो गया ऐसा हाल, पत्नी की याद में फिर शेयर किया इमोशनल वीडियो
राहुल गांधी नहीं, प्रधानमंत्री मोदी कर रहे संविधान की रक्षा : गिरिराज सिंह
क्यों जरूरी था बिहार में मतदाता सूची का पुनरीक्षण, सीमावर्ती जिलों से चौकाने वाला आधार डाटा आया सामने
'इंग्लैंड के लिए काफी मुश्किल होने वाला है' पूर्व इंग्लिश दिग्गज ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को बताया जीत का दावेदार
घर में 6 महीने से सड़ रही थी एक्ट्रेस की डेड बॉडी, लाश पर लग गए थे कीड़े, पहचान पाना भी था मुश्किल
कितनी है पढ़ी-लिखी छांगुर बाबा की गर्लफ्रेंड नीतू नवीन रोहरा , जानें कैसे बनीं धर्मांतरण रैकेट की सरगना
'सीसा' के संपर्क में आने से बच्चों की याददाश्त हो सकती है कमजोर: अध्ययन

Team India In 2024: साल 2024 में इस फॉर्मेट में सुपरहिट ,बाकी में फ्लॉप रही टीम इंडिया, चौंका देंगे ये आंकड़े!

Team India In 2024: साल 2024 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा. टीम ने टी20 में जहां विश्व कप जीतकर इतिहास रचा, वहीं वनडे और टेस्ट में टीम को निराशा का सामना करना पड़ा. आइए जानते हैं कि भारतीय टीम के लिए साल 2024 कैसा रहा.

Team India In 2024: साल 2024 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा. टीम ने टी20 में जहां विश्व कप जीतकर इतिहास रचा, वहीं वनडे और टेस्ट में टीम को निराशा का सामना करना पड़ा. आइए जानते हैं कि भारतीय टीम के लिए साल 2024 कैसा रहा.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
indian cricket team 2024 performance review

Team India In 2024: साल 2024 में इस फॉर्मेट में सुपरहिट और बाकी में फ्लॉप रही टीम इंडिया, चौंका देंगे ये आंकड़े! Photograph: (Social Media)

Team India In 2024: साल 2024 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खाफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. टीम ने साल की शुरुआत साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट जीत के साथ की, लेकिन साल का अंत मेलबर्न में हार के साथ हुआ. जहां टी20 फॉर्मेट में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड कप जीता, वहीं वनडे और टेस्ट क्रिकेट में टीम को काफी निराशा झेलनी पड़ी.

Advertisment

वनडे में निराशा भरा रहा साल

साल 2024 भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट में बेहद खराब साबित हुआ. पूरे साल में भारत ने सिर्फ तीन वनडे मैच खेले, जिनमें से दो में हार मिली और एक मैच टाई हो गया. 45 साल में पहली बार ऐसा हुआ जब भारत को पूरे साल एक भी वनडे जीतने का मौका नहीं मिला. श्रीलंका के खिलाफ 27 साल बाद वनडे सीरीज हारना टीम के लिए बड़ा झटका साबित हुआ.

टेस्ट में उम्मीदों पर फिरा पानी

टेस्ट क्रिकेट में साल की शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन जैसे-जैसे साल बीता, प्रदर्शन गिरता गया. भारत ने कुल 15 टेस्ट खेले, जिनमें से 8 जीते, 6 हारे और 1 ड्रॉ रहा. घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सपना तोड़ दिया.

टी20 में दिखा भारत का जलवा

टी20 फॉर्मेट में भारत का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा. टीम ने 26 मैच खेले, जिनमें से 22 में जीत हासिल की. साल की सबसे बड़ी उपलब्धि जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतना रही. इस जीत ने न सिर्फ 17 साल का आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया, बल्कि भारत को फिर से टी20 का वर्ल्ड चैंपियन बना दिया.

टीम ने अफगानिस्तान, श्रीलंका, जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों के खिलाफ सीरीज जीती. हालांकि, जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों में हार भी मिली.

साल 2024 का फुल एंड फाइनल

साल 2024 में भारतीय टीम ने कुल 44 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. इनमें से 30 में जीत, 12 में हार, 1 ड्रॉ और 2 टाई रहे. जहां टी20 में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, वहीं वनडे और टेस्ट में टीम को इस साल कुछ खास सफलता नहीं मिली.

साल 2024 भारतीय क्रिकेट के लिए मिला-जुला रहा है. टी20 में भारत ने अपना दम दिखाया, लेकिन वनडे और टेस्ट में उम्मीद के मुताबिक टीम प्रदर्शन नहीं कर पाए. अब सभी को उम्मीद है कि 2025 में टीम हर फॉर्मेट में बेहतर प्रदर्शन करेगी. 

यह भी पढ़ें:  साल 2024 में सिर्फ एक भारतीय ने बनाया है ODI के सभी मैचों को मिलकर 100 से ज्यादा रन, बाकी के आंकड़े देख सिर पकड़ लेंगे आप

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-11, रोहित शर्मा लेंगे बड़ा फैसला!

Team India In 2024 team india performance in 2024
      
Advertisment