/newsnation/media/media_files/2024/12/31/WaXltn4uenVbrh6ex7cj.jpg)
एमएस धोनी ने सोशल मीडिया को लेकर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात (Social Media)
MS Dhoni: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे. हालांकि उनका ये आखिरी सीजन हो सकता है. वही एमएस धोनी ने साल 2020 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कर दिया था, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई. आज भी मैदान हो या उसके बाद फैंस उनके एक झलक पाकर खुश हो जाते हैं. धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को 3 आईसीसी ट्रॉफी दिलाई है. अब पूर्व भारतीय कप्तान ने सोशल मीडिया और Public Relations (PR) को लेकर बड़ी बात कही है.
एमएस धोनी ने PR पर कही ये बात
बता दें कि MS Dhoni सोशल मीडिया पर बहुत की कम एक्टिव रहते हैं. बहुत की कम मौके पर उनका कोई पोस्ट या ट्वीट देखने को मिलती है. वहीं धोनी का मानना है कि अगर वह अच्छा क्रिकेट खेलते हैं, तो फिर उन्हें PR की जरूरत नहीं है.
ट्रेड टॉक्स पर बात करते हुए एमएस धोनी ने बताया कि 2004 से उनके मैनेजर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के लिए कहते थे, लेकिन उन्होंने इसपर ध्यान नहीं दिया. धोनी ने कहा, "मैं कभी भी सोशल मीडिया का फैन नहीं रहा. पूरे समय मेरे पास अलग-अलग मैनेजर रहे हैं. मैंने 2004 में खेलना शुरू किया था, ट्विटर (अब एक्स) लगभग लोकप्रिय हुआ था और उसके बाद इंस्टाग्राम आया."
पूर्व कप्तान ने आगे कहा, "सभी मैनेजर ने कहा कि हमें कुछ Public Relations (PR) बनाना चाहिए. इसलिए मैंने सभी को देखा और एक ही जवाब दिया, अगर मैं अच्छा क्रिकेट खेलता हूं, तो मुझे PR की जरूरत नहीं है."
If I play good cricket ,I don't need any PR 🔥😁#MSDhonipic.twitter.com/ahgUTQxDEf
— Bhushan Khiladi (@Bhushanadhau1) December 31, 2024
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: साल 1978 में आखिरी बार सिडनी में भारत ने दर्ज की थी जीत, ऑस्ट्रेलिया को चटाई थी धूल
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 11 चौके, 8 छक्के, पंजाब किंग्स के ओपनर ने विजय हजारे ट्रॉफी में जड़ दिया 2 लगातार शतक