IPL 2025 की शुरुआत होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इस बार टीम में कई बदलाव किए हैं और नए खिलाड़ियों को मौका दिया है. हालांकि, कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्हें शायद ही इस सीजन कोई मैच खेलने का मौका मिलेगा. KKR की टीम में स्पिनर्स और विदेशी खिलाड़ियों की भरमार है, जिससे कुछ खिलाड़ियों को पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ बेंच पर ही बैठना पड़ सकता है. चलिए जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में, जो इस बार शायद ही मैदान पर दिखें.
1. अनुकूल रॉय
अनुकूल रॉय बाएं हाथ के स्पिनर और ऑलराउंडर हैं, लेकिन IPL में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. 2019 से इस लीग का हिस्सा होने के बावजूद उन्होंने अब तक सिर्फ 10 मैच खेले हैं. KKR में 2022 से आने के बाद भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में ज्यादा जगह नहीं मिली. इस बार टीम में पहले से ही वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण जैसे स्पिनर हैं. अगर तीसरे स्पिनर की जरूरत भी हुई तो मयंक मारकंडे को जगह मिल सकती है. ऐसे में अनुकूल को सिर्फ फील्डिंग के लिए स्टैंडबाय में रहना पड़ सकता है.
2. मनीष पांडे
मनीष पांडे एक बार फिर से KKR में वापस आए हैं, लेकिन उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में बनती नजर नहीं आ रही. पिछले कुछ समय में उनका प्रदर्शन भी खास नहीं रहा है. हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन औसत रहा और कर्नाटक की टीम ने भी लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में उनसे आगे बढ़ने का इशारा कर दिया है. KKR ने उन्हें शायद बैकअप बल्लेबाज के तौर पर टीम में लिया है, यानी जब तक कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं होता या बहुत खराब फॉर्म में नहीं जाता, तब तक मनीष को खेलने का मौका मिलना मुश्किल होगा.
3. मोईन अली
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली इस बार KKR की टीम में शामिल हुए हैं, लेकिन उनके लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना आसान नहीं होगा. टीम में पहले से ही वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण मुख्य स्पिनर के तौर पर खेलते हैं. इसके अलावा, चार विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट में आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, क्विंटन डी कॉक और रहमानुल्लाह गुरबांज जैसे खिलाड़ी पहले से ही मौजूद हैं. ऐसे में जब तक कोई विदेशी खिलाड़ी चोटिल नहीं होता या आउट ऑफ फॉर्म नहीं होता, तब तक मोईन को सिर्फ डगआउट से ही इंतजार करना पड़ सकता है.
KKR की टीम में इस बार बैलेंस तो अच्छा है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों को बेंच पर बैठकर ही पूरा टूर्नामेंट निकालना पड़ सकता है. अनुकूल रॉय, मनीष पांडे और मोईन अली को शायद ही कोई मैच खेलने का मौका मिले. हालांकि, क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और अगर टीम को जरूरत पड़ी तो ये खिलाड़ी भी एक्शन में नजर आ सकते हैं. अब देखना होगा कि KKR इस बार अपने खिताब को बचाने में कितना सफल होता है!
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: 'कोहली को बॉलिंग दो', अरुण जेटली स्टेडिमय में विराट के लिए फैंस में दिखा जबरदस्त क्रेज
ये भी पढ़ें- Ranji Trophy: पहले शतक फिर हैट्रिक, टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ी का रणजी में धमाका