IPL 2025: ये खिलाड़ी हो सकते हैं सभी 10 आईपीएल टीमों के बेस्ट फिनिशर, जानें इनके नाम

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में फिनिशर बल्लेबाजों की भूमिका काफी अहम होती है. ये खिलाड़ी आखिरी ओवरों में बड़े शॉट लगाकर टीम को जीत दिलाने का दम रखते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं सभी 10 टीमों के बेस्ट फिनिशर्स के बारे में.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में फिनिशर बल्लेबाजों की भूमिका काफी अहम होती है. ये खिलाड़ी आखिरी ओवरों में बड़े शॉट लगाकर टीम को जीत दिलाने का दम रखते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं सभी 10 टीमों के बेस्ट फिनिशर्स के बारे में.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
These players can be the best finishers of all 10 IPL teams

Photograph: (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग माना जाता है. इसमें हर टीम को जीत के लिए ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है, जो आखिरी ओवरों में बड़े शॉट्स लगाकर मैच का रुख बदल सकें. इन्हें फिनिशर कहा जाता है. फिनिशर का काम होता है, पहली पारी में टीम को बड़ा स्कोर देना या दूसरी पारी में मुश्किल लक्ष्य को हासिल करना. चलिए, जानते हैं आईपीएल 2025 में 10 टीमों के बेस्ट फिनिशर कौन हो सकते हैं.

Advertisment

1. एमएस धोनी (CSK)

धोनी का नाम सुनते ही दिमाग में सबसे वेस्ट फिनिशर आता है. चाहे इंटरनेशनल क्रिकेट हो या आईपीएल, धोनी ने हमेशा आखिरी ओवरों में अपनी टीम को जीत दिलाई है. कप्तानी का दबाव हटने के बाद इस बार वह बल्ले से और भी ज्यादा धमाल मचा सकते हैं. टीम को धोनी से बल्लेबाजी में काफी उम्मीद है .

2. रिंकू सिंह (KKR)

रिंकू सिंह ने पिछले कुछ सीजन में अपने खेल से सबका दिल जीता है. वह न केवल परिस्थिति के हिसाब से खेलते हैं, बल्कि बड़े शॉट्स भी आसानी से लगाते हैं. इस बार केकेआर को उनसे काफी उम्मीदें होंगी.

3. हार्दिक पांड्या (MI)

हार्दिक पांड्या का नाम भी फिनिशर की लिस्ट में  ऊपर आता है. वह मुश्किल हालात में भी बड़े शॉट्स लगाकर मैच को खत्म करने का हुनर रखते हैं. मुंबई इंडियंस के लिए वह खुद फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं.हार्दिक ने पहले भी मुंबई के लिए ये  काम किया हैं.

4. हेनरिक क्लासेन (SRH)

दक्षिण अफ्रीका के क्लासेन स्पिन और तेज गेंदबाजों दोनों के खिलाफ आसानी से बड़े शॉट्स लगा सकते हैं. वह आखिरी ओवरों में मैच का पासा पलटने में माहिर हैं.ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए क्लासेन वेस्ट मैच फिनिशर शावित हो सकते हैं.

5. टिम डेविड (RCB)

टिम डेविड को दुनिया भर में टी-20 क्रिकेट का बेहतरीन फिनिशर माना जाता है. आरसीबी ने उन्हें इसी वजह से अपनी टीम में शामिल किया है. उनसे उम्मीद है कि वह टीम को जीत दिलाने अहम भुमिका निभाएंगे  और टीम के लिए फसे हुए मैच जिताएंगे.

6. ट्रिस्टन स्टब्स (DC)

दिल्ली के ट्रिस्टन स्टब्स ने पिछले सीजन में अपनी फिनिशिंग स्किल्स से सभी को प्रभावित किया था. वह सेट होने के बाद लंबे शॉट खेलने में माहिर हैं. साथ ही वह टीम को मुश्किल समय से निकालने में भी माहिर हैं, इसलिए टीम को ट्रिस्टन स्टब्स से काफी उम्मीदें हैं.

7. डेविड मिलर (LSG)

डेविड मिलर ने हमेशा खुद को फिनिशर के तौर पर साबित किया है. लखनऊ इस बार उनकी पावर हिटिंग का फायदा जरूर उठाना चाहेगा. इससे पहले गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हुए मिलर ने टीम को कई मुश्किल मैच जिताए थे, ऐसे में लखनऊ सुपरजाइंट्स को उनसे काफी उम्मीदें हैं. डेविड मिलर इस टीम के सबसे बेहतरीन फिनिशर साबित हो सकते हैं.

8. शिमरोन हेटमायर (RR)

राजस्थान रॉयल्स के हेटमायर ने पिछले कुछ सीजन में शानदार फिनिशिंग दिखाई है. उनकी तेज पारियां टीम के लिए जीत का कारण बन सकती हैं.ऐसे मे हेटमायर से इस सीजन में भी टींम को काफी उम्मीदें हैं. हेटमायर इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे बेहतरीन मैच फिनिशर बन सकते हैं.

9. शशांक सिंह (PBKS)

शशांक सिंह ने अपने दमदार खेल से सबका ध्यान खींचा है. वह दबाव में भी बड़े शॉट्स लगाने में माहिर हैं और पंजाब किंग्स के लिए मैच फिनिश कर सकते हैं. पिछले सीजन मे शशांक ने पंजाब के लिए ये काम कर चुके हैं ऐसे मे टींम को उनसे काफी उम्मीदें हैं. 

10. शाहरुख खान (GT)

गुजरात टाइटन्स ने शाहरुख खान पर भरोसा बनाए रखा है. शाहरुख खान अभी तक टीम के लिए उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं, हालांकि घरेलू क्रिकेट में उन्होंने जो मैच फिनिशिंग काबिलियत दिखाई थी, वह अभी तक आईपीएल में नहीं दिखी है, इसलिए मिलर के जाने के बाद टीम को उनसे काफी उम्मीदें हैं.

आईपीएल 2025 में हर टीम के पास बेहतरीन फिनिशर हैं. ये खिलाड़ी आखिरी ओवरों में अपने दम पर मैच जिताने का दम रखते हैं. फिनिशर की भूमिका किसी भी टीम के लिए जीत और हार का अंतर बन सकती है.

ये भी पढे़ं: Virat Kohli: 30 जनवरी से रणजी मैच खेलेंगे विराट कोहली, DDCA सचिव ने FREE एंट्री पर दी बड़ी अपडेट

ये भी पढे़ं: IPL 2025: 14 मार्च नहीं बल्कि इस डेट से होगी 18वें सीजन की शुरुआत, BCCI उपाध्यक्ष ने दी जानकारी

IPL 2025 आईपीएल आईपीएल 2025 IPL 2025 All Teams Squad Best Finishers in IPL 2025
      
Advertisment