/newsnation/media/media_files/2025/01/04/2d2M150q0YOXzyeqAJUX.jpg)
IPL 2025: LSG की प्लेइंग 11 में शामिल हो सकते हैं ये 4 खुंखार विदेशी खिलाड़ी,एक ने जीती है ट्रॉफी Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम में कुछ बड़े बदलाव किए हैं, आइए जानें कौन से 4 विदेशी खिलाड़ी होंगे जो उनकी प्लेइंग 11 में जगह बनाएंगे?
IPL 2025: LSG की प्लेइंग 11 में शामिल हो सकते हैं ये 4 खुंखार विदेशी खिलाड़ी,एक ने जीती है ट्रॉफी Photograph: (Social Media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम को और भी मजबूत किया है. पिछले सीजन में टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई थी, लेकिन इस बार मेगा ऑक्शन मे टीम कुछ शानदार विदेशी खिलाड़ी टीम मे शामिल किए हैं, जो टीम की ताकत को दोगुना कर सकते हैं. आइए जानते हैं उन 4 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में, जो लखनऊ की प्लेइंग स्टार्टिंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन को 21 करोड़ में रिटेन किया था. पूरन की बल्लेबाजी की खास बात है कि वह अकेले दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं. उनकी ताबड़तोड़ बैटिंग टीम के लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है. आईपीएल 2024 में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था, और इस बार भी उन पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.
दक्षिण अफ्रीका के फिनिशर डेविड मिलर को लखनऊ ने 7.50 करोड़ में खरीदा है. मिलर टी20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन फिनिशर्स में से एक माने जाते हैं. वह मैच के आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं. इस बार लखनऊ की टीम को मिलर से काफी उम्मीद है.
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श भी इस बार लखनऊ का हिस्सा हैं. मार्श पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं और अब लखनऊ के लिए खेलेंगे. वह टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के साथ-साथ गेंदबाजी भी कर सकते हैं. उनकी ऑलराउंड क्षमता से टीम को बैलेंस मिलेगा और वह टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी एडेन मार्करम को लखनऊ ने मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ में खरीदा है. मार्करम एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और वह टॉप ऑर्डर के अलावा मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. साथ ही जरुरत पड़ने पर ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते है. वह पारी की शुरुआत करने के लिए एक अच्छे ऑप्शन हैं. मार्करम से टीम को काफी उम्मीद है.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के लिए अपनी टीम में कुछ शानदार विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया है. निकोलस पूरन, डेविड मिलर, मिचेल मार्श और एडेन मार्करम जैसे खिलाड़ी टीम को पहली ट्राफी जिताने मे अहम योगदान दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah Injury Update: जसप्रीत बुमराह ने क्यों छोड़ा मैदान, प्रसिद्ध कृष्णा ने बताया कहां लगी है चोट
यह भी पढ़ें: IPL Record: CSK के लिए इस खिलाड़ी ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, धोनी नहीं ये है नंबर-1
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: सिडनी टेस्ट में हुई रोहित शर्मा की एंट्री, अचानक इस रूप में देखकर फैंस हुए हैरान