/newsnation/media/media_files/2025/02/08/jOfRLshjjQg7JGVC9tfj.jpg)
IPL 2025: इन 3 वजहों से CSK अंशुल कंबोज को प्लेइंग 11 में कर सकती है शामिल Photograph: (Social Media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है और जल्द ही इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा. हर टीम अपनी तैयारियों में जुटी है, इस बार CSK ने युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा है. हरियाणा के इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने पिछले सीजन में डेब्यू किया था, लेकिन ज्यादा मौके नहीं मिले थे. अब सवाल यह है कि क्या इस बार उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी?आइए जाने 3 बड़े कारण क्यों CSK को अंशुल को प्लेइंग 11 में जरूर शामिल करना चाहिए.
1. विकेट निकालने में हैं माहिर
अंशुल कंबोज की सबसे बड़ी खासियत उनकी विकेट टेकिंग एबिलिटी है. जब भी वह गेंदबाजी करने आते हैं, टीम को विकेट की उम्मीद रहती है और वह इस पर खरे भी उतरते हैं. उन्होंने इंडिया अंडर-19, भारत-ए और हरियाणा की टीम के लिए कई बार दमदार प्रदर्शन किया है. खासतौर पर रणजी ट्रॉफी में उन्होंने अपनी प्रतिभा साबित की है. CSK को ऐसे ही एक भरोसेमंद गेंदबाज की जरूरत है, जो लगातार विकेट चटका सके.
2. बेहतरीन फॉर्म में हैं अंशुल कंबोज
अंशुल कंबोज इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं. उन्होंने मौजूदा रणजी सीजन में सिर्फ 6 मैचों में 32 विकेट झटके हैं, जिसमें एक पारी में 10 विकेट लेने का कमाल भी किया है. इसी बजह से अंशुल कंबोज को IPL में भी मौका मिल सकता है. अगर CSK अंशुल को प्लेइंग 11 में शामिल करती है, तो वह अपने बेहतरीन लय के दम पर टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं.
3. बल्लेबाजी भी कर सकते हैं
CSK हमेशा ऐसे गेंदबाजों को पसंद करती है, जो जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी योगदान दे सकें. अंशुल कंबोज सिर्फ गेंदबाज ही नहीं, बल्कि अच्छे ऑलराउंडर भी हैं. उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 21 मैचों में 399 रन बनाए हैं, जिसमें एक बार 46 रनों की अहम पारी खेली है. दीपक चाहर की तरह, अंशुल भी बल्लेबाजी में टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं. ऐसे में CSK के लिए यह फायदेमंद रहेगा. अब देखने वाली बात ये रहेगी की क्या CSK प्लेइंग 11 में मौका देगी या नहीं.
अंशुल कंबोज IPL करिअर
आईपीएल करियर की बात करें तो अंशुल कंबोज ने 2024 में मुंबई इंडियंस टीम के लिए डेब्यू किया था. अब तक अंशुल ने 3 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए हैं.
CSK के पास अनुभवी खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है, लेकिन टीम को नए और युवा टैलेंट को भी मौका देना चाहिए. अगर CSKअंशुल कंबोज को मौका देती है, तो वह इस मौके को भुनाकर टीम को बड़ा फायदा पहुंचा सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या धोनी और टीम मैनेजमेंट उन्हें इस बार ज्यादा मौके देते हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में मुश्किल में फंस सकती है मुंबई इंडियंस, रोहित के बाद इस बड़े खिलाड़ी ने बढ़ाई टीम की चिंता
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: जगन्नाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे भारतीय खिलाड़ी, पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद