IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का दूसरा मैच कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने जगन्नाथ पुरी धाम के दर्शन करने पहुंचे. सामने आईं फोटोज और वीडियोज में देखा जा सकता है कि वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल सहित टीम के मेंबर्स मंदिर पहुंचे.
जगन्नाथ मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे भारतीय क्रिकेटर्स
भारतीय क्रिकेटर्स वक्त-वक्त पर मंदिर जाकर आशिर्वाद लेते नजर आते हैं. अब इंग्लैंड के साथ कटक में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच से पहले भारतीय खिलाड़ी कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह-सुबह मंदिर पहुंचे और श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने उनका स्वागत किया. खिलाड़ियों को बहेराणा द्वार से होते हुए रत्न सिंहासन तक ले जाया गया, जहां उन्होंने भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की पूजा-अर्चना की.
मंदिर में दर्शन करने के बाद खिलाड़ियों ने दैवीय अद्भुत अनुभव के लिए अपना आभार व्यक्त किया आपको बता दें, ये चारों धामों में से एक है और जगन्नाथ मंदिर को धरती का बैकुंठ माना जाता है.
कहां देख सकते हैं दूसरा मैच?
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) का दूसरे वनडे मैच भी आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव फ्री में देख सकेंगे. हॉटस्टार इस सीरीज के मैच फ्री में स्ट्रीम कर रहा है. वहीं टीवी पर मैच देखने वाले दर्शक इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकेंगे.
ऐसी हैं दोनों टीमें
इंग्लैंड क्रिकेट टीम: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद, गस एटकिंसन, मार्क वुड, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ.
भारतीय क्रिकेट टीम: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, विराट कोहली, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली की होगी वापसी, तो कौन जाएगा प्लेइंग-11 से बाहर?
ये भी पढ़ें: IND vs ENG Cuttack Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के दूसरे वनडे में कैसी होगी कटक की पिच?