IND vs ENG Cuttack Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के दूसरे वनडे में कैसी होगी कटक की पिच?

IND vs ENG Cuttack Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज का दूसरा मैच कटक में होगा. आइए जानते हैं कि कटक की पिच कैसी रहने वाली है.

IND vs ENG Cuttack Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज का दूसरा मैच कटक में होगा. आइए जानते हैं कि कटक की पिच कैसी रहने वाली है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
cuttack pitch report

cuttack pitch report Photograph: (Social media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच कटक में खेला जाएगा. इस मैच के लिए दोनों टीमें वहां पहुंचकर प्रैक्टिस में जुटी हुई हैं. भारतीय टीम के पास पहले मैच में मिली जीत के चलते सीरीज में 1-0 की बढ़त है. ऐसे में दूसरा मैच जीतकर मेजबान टीम इस बढ़त को 2-0 में बदलना चाहेगी. तो आइए मैच से पहले आपको कटक की पिच के बारे में बताते हैं कि वहां किसे मदद मिलती है.

Advertisment

कैसी रहेगी कटक की पिच?

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान की पिच की बात करें, तो यहां स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मदद रहती है. हां, भारत के ज्यादातर विकेटों की तरह ही कटक की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाती है. इस मैच में भी स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने की पूरी उम्मीद है.

नई गेंद के खिलाफ यहां पेस बॉलिंग को खेलना भी आसान नहीं होता. इसका मतलब साफ है कि बल्लेबाजी आसान नहीं होगी. ऐसे में फैंस को एक बार फिर शायद हाई स्कोरिंग मैच देखने को नहीं मिले.

कैसा रहेगा कटक का मौसम?

वेदर.कॉम के अनुसार आसमान में बादल रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना ना के बराबर है. तापमान 31 से 18 डिग्री तक रह सकता है. हवा 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है, वहीं ह्यूमिडिटी 40% तक रहने की उम्मीद है.

भारत की प्लेइंग-11 में 2 बदलाव तय

इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम का बदलाव के साथ उतरना काफी हद तक तय लग रहा है. विराट कोहली फिट होकर प्लेइंग-11 में लौटेंगे. मगर, सवाल है कि पिछले मैच में फिफ्टी लगाने वाले श्रेयस अय्यर को बाहर करना मुश्किल है. क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें, तो विराट को यशस्वी जायसवाल की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया जाएगा. वहीं, तेज गेंदबाजी विभाग में हर्षित राणा की जगह अर्शदीप सिंह आ सकते हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, यशस्वी जयसवाल, वरुण चक्रवर्ती, केएल राहुल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 में CSK के लिए कौन करेगा ओपनिंग? आंकड़े बयां कर रहे पूरी कहानी

ये भी पढ़ें: IPL 2025 के लिए ऐसा है पंजाब किंग्स का पेस अटैक, अर्शदीप सिंह का साथ देंगे ये तेज गेंदबाज

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment