/newsnation/media/media_files/2025/02/08/YmUD7bWCb9nO1wXsm7aT.jpg)
ind vs eng virat kohli Photograph: (Social media)
Virat Kohli: इंग्लैंड के साथ खेले गए पहले वनडे मैच में विराट कोहली फिटनेस संबंधी कारणों के चलते प्लेइंग-11 से बाहर हो गए थे. उनके घुटने में सूजन थी और वो खेल नहीं सके थे. मगर, मैच खत्म होने के बाद उपकप्तान शुभमन गिल ने कहा था कि Virat Kohli दूसरे वनडे में वापसी करेंगे. ऐसे में सवाल उठता है कि उनकी वापसी के बाद प्लेइंग-11 से बाहर कौन जाएगा?
Virat Kohli की होगी वापसी?
भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच कटक में खेला जाएगा. इस मैच में फिट होकर Virat Kohli वापसी कर सकते हैं. असल में, इंग्लैंड के साथ खेले गए पहले वनडे मैच के खत्म होने के बाद शुभमन गिल ने बताया था कि विराट के पैर में सूजन थी, जिसके चलते उन्होंने पहला मैच मिस किया है, लेकिन वह निश्चित रूप से फिट होकर दूसरे मैच में वापसी करेंगे.
प्लेइंग-11 से कौन होगा बाहर?
विराट कोहली जब बाहर हुए, तो श्रेयस अय्यर को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया. लेकिन, अय्यर ने पहले वनडे मैच में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों पर 59 रन बनाए और 9 चौके और 2 छक्के लगाए. ऐसे में अब टीम मैनेजमेंट के लिए उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर करना मुश्किल होगा.
ऐसे में सवाल उठता है कि Virat Kohli की वापसी किसकी जगह होगी? क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें, तो पिछले मैच में वनडे डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग-11 से बाहर किया जा सकता है, क्योंकि बचे हुए दोनों ही मैच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिहाज से काफी अहम होने वाले हैं और भारत अनुभव के साथ जाना चाहेगा. इसलिए विराट, यशस्वी की जगह खेलते नजर आ सकते हैं.
हर्षित राणा की जगह अर्शदीप सिंह
तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने पहले वनडे मैच में 3 विकेट लिए थे, लेकिन उन्हें दूसरे मैच की प्लेइंग-11 से बाहर किया जा सकता है. असल में, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सिर्फ भारत के पास यही 2 वनडे मैच हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने वाले प्लेयर्स को गेम टाइम देना होगा. इसलिए हर्षित की जगह तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह खेलते नजर आ सकते हैं. आपको बता दें, जसप्रीत बुमराह फिलहाल फिट नहीं हैं और उनके खेलने पर भी कोई अपडेट नहीं आया है.
इस प्रकार हैं दोनों टीमें
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, यशस्वी जयसवाल, वरुण चक्रवर्ती, केएल राहुल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर.
इंग्लैंड- फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, आदिल रशीद, गस एटकिंसन, मार्क वुड, जेमी ओवरटन, साकिब महमूद, जेमी स्मिथ, जोफ्रा आर्चर।
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 में CSK के लिए कौन करेगा ओपनिंग? आंकड़े बयां कर रहे पूरी कहानी