/newsnation/media/media_files/2025/02/08/TDWZ4JBBldiUu3POUats.jpg)
IPL 2025 में मुश्किल में फंस सकती है मुंबई इंडियंस (Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मुंबई इंडियंस ने एक शानदार टीम को तैयार किया है. एमआई में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को अच्छा कॉम्बिनेशन है. मुंबई इंडियंस के कुछ खिलाड़ी इस वक्त मैदान पर धमाल मचा रहे हैं, तो वहीं कुछ बड़े खिलाड़ियों के खराब फॉर्म ने टीम की चिंता बढ़ा दी है. इन खिलाड़ियों में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं. हाल में खेली गई IND vs ENG T20 सीरीज और अब रणजी ट्रॉफी में भी सूर्या फ्लॉप हो गए हैं.
रणजी ट्रॉफी में हुए फेल
मुंबई और हरियाणा के बीच रणजी ट्रॉफी का मैच खेला जा रहा है. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 25 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिया. सूर्यकुमार यादव सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने इस दौरान 2 चौके लगाए.
IND vs ENG T20 सीरीज में फ्लॉप रहे थे सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की थी. वो इस सीरीज में बतौर कप्तान तो सफल रहे, क्योंकि भारत ने 4-1 से सीरीज को अपने नाम किया, लेकिन बतौर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव फ्लॉप रहे. उन्होंने इस सीरीज के कुल 5 पारियों में 2 बार तो जीरो पर आउट हुए. उन्होंने कुल 5 पीरियों में सिर्फ 28 रन बनाए थे.
IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस ने किया था रिटेन
IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव को16.35 करोड़ को रिटेन किया था. सूर्या मीडिल ऑर्डर के एक अहम खिलाड़ी हैं. वो फॉर्म में रहते हैं तो किसी भी गेंदबाज की धज्जियां उड़ा देते हैं. उन्होंने कई मौके पर अपनी दमदार पारी से मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई है. ऐसे में उनका ये खराब फॉर्म Mumbai Indians की मुश्किलें बढ़ा सकती है. मुंबई की टीम चाह रही होगी कि सूर्या जल्दी ही फॉर्म में लौटें, क्योंकि रोहित शर्मा भी इस वक्त खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. हालांकि अब देखना वाली बात होगी कि आईपीएल 2025 में रोहित और सूर्या का प्रदर्शन कैसा रहता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: CSK के पास हैं 3 इनफॉर्म डोमेस्टिक प्लेयर्स, जो अपकमिंग सीजन में साबित हो सकते हैं मैच विनर
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा को SA20 में देखना चाहता है ये साउथ अफ्रीकी दिग्गज खिलाड़ी