Rohit Sharma: रोहित शर्मा को SA20 में देखना चाहता है ये साउथ अफ्रीकी दिग्गज खिलाड़ी

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. यही वजह है कि अब SA20 लीग से भी उनके लिए मांग उठ रही है.

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. यही वजह है कि अब SA20 लीग से भी उनके लिए मांग उठ रही है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma: रोहित शर्मा को SA20 में देखना चाहता है ये साउथ अफ्रीकी दिग्गज खिलाड़ी (Image Source- X)

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल अच्छी फॉर्म में नहीं हैं. वे किसी भी फॉर्मेट में रन बनाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं लेकिन वे किस क्षमता के बल्लेबाज हैं इसका अंदाजा पूरी दुनिया को है. रोहित एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम वनडे में 3 दोहरे शतक हैं वहीं टी 20 में उनके नाम 5 शतक हैं. रोहित का बल्ला जब चलता है तो दुनिया का कोई गेंदबाज उन्हें नहीं रोक पाता है. रोहित जितनी तेजी से 50 से 100 और 100 से 150 पहुंचते हैं इसका अंदाजा शायद उन्हें भी नहीं होता है. यही वजह है कि उनकी मांग अब SA20 से भी होने लगी है.

Advertisment

इस दिग्गज ने लिया रोहित का नाम

साउथ अफ्रीका के महानतम गेंदबाजों में शुमार एलन डोनाल्ड चाहते हैं कि साउथ अफ्रीका लीग में ज्यादा से ज्यादा भारतीय खेलें ताकि ये लीग भी आईपीएल की तरह सफल और लोकप्रिय हो सके. डोनाल्ड ने अपने हालिया बयान में कहा है कि, 'बीसीसीआई सबसे मजबूत क्रिकेट संस्था है. SA20 में युवा और अधिक प्रतिभाशाली लोगों को देखना बहुत अच्छा होगा. आपके पास रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने ऐसा किया है, वे लंबे समय से टीम के साथ मौजूद हैं. अगर कुछ भारतीय क्रिकेटर SA20 में खेलने के इच्छुक हों तो यह आश्चर्यजनक होगा और उन्हें मौका मिलना चाहिए.' 

दुनिया की दूसरी बेस्ट टी 20 लीग बताई जा रही 

IPL को दुनिया की सबसे बड़ी सफल और लोकप्रिय लीग माना जाता है. मौजूदा समय में दर्जनों छोटी-बड़ी लीग खेली जा रही हैं लेकिन आईपीएल के समक्ष दूसरी लीग नहीं है. SA20 का तीसरा सीजन खेला जा रहा है फाइनल 8 फरवरी को है. इस लीग आईपीएल के बाद दूसरा बेस्ट टी 20 लीग माना जा रहा है. इसमें फ्रेंचाइजी मालिक वहीं हैं जो आईपीएल के हैं. 

रोहित का टी 20 करियर

रोहित को एलन डोनाल्ड क्यों SA20 में चाहते हैं ये उनके रिकॉर्ड को देख समझा जा सकता है. रोहित 159 अंतरराष्ट्रीय टी 20 मैचों में 5 शतक और 32 अर्धशतक लगाते हुए 4231 रन बना चुके हैं. वे इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. वहीं 257 आईपीएल मैचों में 2 शतक और 43 अर्धशतक लगाते हुए 6628 रन उनके नाम है. IPL में 280 और इंटरनेशनल में 205 छक्के उनके नाम हैं.  

ये भी पढ़ें-  ILT20: जेसन रॉय की शानदार पारी नाकाम, प्लेऑफ में टीम को मिली हार

ये भी पढ़ें-  ZIM vs IRE: जिंबाब्वे के 10 वें नंबर के बल्लेबाज ने आयरलैंड को किया परेशान, टीम को दिलाई बढ़त

ये भी पढ़ें-  Babar Azam: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बाबर आजम को मिलेगी ये जिम्मेदारी, कप्तान रिजवान ने बताया

ये भी पढ़ें-  SL vs AUS: स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी का शतक, श्रीलंका के खिलाफ बड़ी बढ़त की ओर ऑस्ट्रेलिया

Rohit Sharma rohit sharma news in hindi SA20 Allan Donald
      
Advertisment