IPL 2025: ये 3 ओवरसीज स्पिनर्स झटक सकते हैं सबसे ज्यादा विकेट्स

IPL 2025: आईपीएल 2025 में स्पिनर्स का जलवा देखने को मिल सकता है, खासकर सुनील नरेन, वनिन्दु हसरंगा और राशिद खान जैसे विदेशी स्पिनर अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं और इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन सकते हैं.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में स्पिनर्स का जलवा देखने को मिल सकता है, खासकर सुनील नरेन, वनिन्दु हसरंगा और राशिद खान जैसे विदेशी स्पिनर अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं और इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन सकते हैं.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
IPL 2025 These 3 overseas spinners can take the most wickets

IPL 2025 These 3 overseas spinners can take the most wickets Photograph: (Social Media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 का इंतजार खत्म होने वाला है। इस बार टूर्नामेंट का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है, जिसमें दुनिया भर के प्लेयर्स अपनी स्किल्स दिखाने उतरेंगे। भारतीय पिचों पर हमेशा से स्पिनर्स का दबदबा रहा है और इस बार भी कुछ ओवरसीज स्पिनर्स अपनी फिरकी से बैट्समेन के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। आइए जानते हैं तीन ऐसे फॉरेन स्पिनर्स के बारे में जो इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट्स झटक सकते हैं।

Advertisment

1. सुनील नरेन 

वेस्ट इंडीज के स्टार स्पिनर सुनील नरेन आईपीएल के सबसे एक्सपीरियंस्ड और डेंजरस बॉलर्स में से एक हैं। उन्होंने कई सीजन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स  के लिए शानदार परफॉर्मेंस दिया है। उनकी मिस्ट्री स्पिन और वैरिएशन्स को समझना किसी भी बैट्समेन के लिए आसान नहीं होता। नरेन अपनी इकॉनमी रेट भी कंट्रोल में रखते हैं, जिससे वो टीम के लिए और वैल्यूएबल बन जाते हैं। इस बार भी केकेआर को उनसे बड़ी उम्मीदें होंगी.
 
मैच -176
विकेट- 180
रन-1534

2. वनिन्दु हसरंगा 

श्रीलंका के वनिन्दु हसरंगा टी20 क्रिकेट में अपनी लेग-स्पिन से बल्लबाजों को लिए मुश्किलें खड़ी करते रहे हैं। उनकी बॉलिंग में खास बात ये है कि वो हर फॉर्मेट में असरदार रहे हैं और उनकी गुगली काफी इफेक्टिव होती है। इस बार राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें स्क्वाड में शामिल किया है और वो टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। हसरंगा आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट्स लेने वाले स्पिनर्स में शामिल हो सकते हैं।

मैच -26
विकेट- 35    
रन-72

3. राशिद खान 

अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर राशिद खान दुनिया के सबसे डेंजरस टी20 बॉलर्स में से एक हैं। उनकी तेज गुगली और फ्लिपर को पढ़ पाना किसी भी बैट्समेन के लिए आसान नहीं होता। आईपीएल में वो गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं और हर सीजन में शानदार परफॉर्मेंस देते हैं। इस बार भी उनकी बॉलिंग टीम के लिए बड़ा वेपन होगी और राशिद भी  इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट्स ले सकते हैं. 

मैच -121
विकेट- 149
रन-545

ये भी पढ़ें- IPL 2025: उद्घाटन मुकाबले में KKR को RCB के इस बल्लेबाज को जल्द आउट करना होगा, नहीं तो कुछ ही ओवर में छीन लेगा मैच

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: रजत को RCB की कप्तानी मिलते ही ऋतुराज गायकवाड़ ने किया था ये मैसेज, लिखी थी खास बात

 

 

 

 

IPL 2025
      
Advertisment