IPL 2025: KKR के ये 3 धुरंधर खिलाड़ी टीम को बना सकते हैं चैंपियन, एक है बेस्ट फिनिशर

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने मेगा ऑक्शन में कुछ धमाकेदार खिलाड़ियों पर दांव खेला है आइए जाने ऐसे ही 3 खिलाड़ियो के बारे मे जो टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
IPL 2025 These 3 brilliant players of KkR can make the team champion (1)

IPL 2025: KKR के ये 3 धुरंधर खिलाड़ी टीम को बना सकते हैं चैंपियन, एक है बेस्ट फिनिशर Photograph: (Social Media)

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL 2024 में जबरदस्त खेल दिखाते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार ट्रॉफी जीती थी. अब टीम मेगा ऑक्शन के बाद IPL 2025 की तैयारी में जुट गई है. मेगा ऑक्शन में टीम ने 15 नए खिलाड़ियों को खरीदा और 6 पुराने खिलाड़ियों को रिटेन किया. 21 खिलाड़ियों की इस टीम में कुछ नाम ऐसे हैं जिनसे KKR को इस बार भी बहुत उम्मीदें हैं. आइए जानते हैं तीन सबसे अहम खिलाड़ियों के बारे में. जो टीम को एक बार फिर से ट्राफी जिताने मे अहम भूमिका निभा सकते हैं.

Advertisment

1. हर्षित राणा

हर्षित राणा का प्रदर्शन IPL 2024 में कमाल का रहा था. हर्षित राणा ने 13 मैचों में 19 विकेट झटके थे और कई मैचों में टीम को जीत दिलाई थी. उनकी गेंदबाजी में वो धार है, जो बड़े-बड़े बल्लेबाजों को IPL 2025 मे  परेशान कर सकते हैं यही वजह है कि टीम ने उन्हें रिटेन किया है. हर्षित सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं, जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी में भी योगदान देते हैं. IPL 2025 में KKR को उनसे फिर से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है.

2. वेंकटेश अय्यर

वेंकटेश अय्यर KKR के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी हैं. पिछले चार साल से वह टीम के लिए शानदार खेल रहे हैं. IPL 2024 में उन्होंने 13 पारियों में 370 रन बनाए, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे. उनका स्ट्राइक रेट 158 से ज्यादा था,वेंकटेश अय्यर आक्रामक बल्लेबाज हैं.  गेंदबाजी में भी वह टीम के  लिए अच्छा कर सकते हैं हालंकी अभी तक उनको गेंदबाजी करने का कम मौका मिला है. KKR की टीम ने वेंकटेश अय्यर 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा है,  IPL 2025 में वेंकटेश से एक बार फिर से टीम को धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद है.

3. रिंकू सिंह

रिंकू सिंह का नाम अब हर क्रिकेट फैन की जुबान पर है. IPL 2023 के बाद से ही वह KKR के लिए एक खास खिलाड़ी बन गए हैं. दबाव में खेलने और बड़े शॉट्स लगाने की उनकी क्षमता ने उन्हें टीम का सबसे अहम हिस्सा बना दिया है. IPL 2024 में भी उन्होंने कई मैचों में टीम को मुश्किल हालात से निकाला था.और जिताया भी था.  टीम ने उन्हें 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. IPL 2025 में रिंकू से फिर से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

KKR ने IPL 2024 में अपने खेल से सबको हैरान किया था. अब IPL 2025 में टीम को खिताब बचाने के लिए फिर से मैदान में उतरना है. हर्षित राणा, वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों पर इस बार भी टीम की जीत की जिम्मेदारी होगी. अगर ये खिलाड़ी अपना बेस्ट देते हैं, तो KKR एक बार फिर से ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा कर सकती है.

यह भी पढ़ें:  Jasprit Bumrah Injury Update: जसप्रीत बुमराह ने क्यों छोड़ा मैदान, प्रसिद्ध कृष्णा ने बताया कहां लगी है चोट

यह भी पढ़ें:  IPL Record: CSK के लिए इस खिलाड़ी ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, धोनी नहीं ये है नंबर-1

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: सिडनी टेस्ट में हुई रोहित शर्मा की एंट्री, अचानक इस रूप में देखकर फैंस हुए हैरान

 

 

IPL 2025 ipl 2025 news in hindi IPL 2025 news
      
Advertisment