New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/27/o3NP0sn4JURXjc5wui3G.jpg)
Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
SRH vs LSG: आईपीएल 2025 के सातवें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आमने-सामने होंगे.लखनऊ अपनी पहली जीत की तलाश में है, जबकि हैदराबाद की टीम जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी.
Photograph: (Social Media)
SRH vs LSG: आईपीएल 2025 का सातवां मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में होगा. लखनऊ की टीम अब तक अपनी पहली जीत के इंतजार में है, जबकि सनराइजर्स ने अपने पहले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराकर शानदार शुरुआत की थी. ऐसे में एलएसजी को जीत हासिल करने के लिए कड़ूी टक्कर देना पड़ेगा.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था, लेकिन उन्हें हार झेलनी पड़ी. इस मैच में एलएसजी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई थी, खासकर तेज गेंदबाज प्रिंस यादव महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 47 रन लुटा दिए और कोई विकेट भी नहीं ले पाए. ऐसे में संभावना है कि LSG अपनी गेंदबाजी में बदलाव कर सकती है और प्रिंस यादव की जगह आवेश खान को मौका मिल सकता है.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस वक्त अच्छी लय में नजर आ रही है. उनके बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं, खासकर ट्रेविस हेड और ईशान किशन जो तेज शुरुआत देने की क्षमता रखते हैं. लखनऊ के पास भी एक से बढ़कर एक हिटर मौजूद हैं. टीम में निकोलस पूरन, मिचेल मार्श जैसे हिटर मौजूद हैं. पिछले मैच में इनका बल्ला भी चला था. टीम की गेंदबाजी अच्छी नहीं थी. अगर लखनऊ को यह मैच जीतना है, तो उनके गेंदबाजों को शुरू से ही सटीक लाइन-लेंथ रखनी होगी और SRH के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं देना होगा.
एक तरफ लखनऊ अपनी पहली जीत की तलाश में है, तो दूसरी तरफ सनराइजर्स अपनी जीत की लय बनाए रखना चाहेंगे. लखनऊ को अपनी गेंदबाजी में सुधार करना होगा, तभी वे SRH को रोक सकते हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या ऋषभ पंत की कप्तानी में LSG इस सीजन की पहली जीत दर्ज कर पाती है या फिर SRH एक और शानदार जीत अपने नाम करता है?
एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (WK &C), निकोलस पूरन, डेविड मिलर, आयुष बदोनी, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, दिगवेश राठी, आवेश खान और एम सिद्धार्थ.
अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन WK), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (C), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज करके पछता रही होंगी आईपीएल टीमें, नई फ्रेंचाइजी में जाते ही खेली धुआंधार पारियां
ये भी पढ़ें: IPL 2025: स्पिनरों की जमकर बोल रही है तूती, आईपीएल 2025 के टॉप 5 विकेट टेकर की लिस्ट में 4 स्पिनर