New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/26/VRPwtoIb1aQbSzKsLKmR.jpg)
RR vs KKR: राजस्थान की टीम से कटेगा इन 2 खिलाड़ियों का पत्ता? इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौैका Photograph: (Social Media)
RR vs KKR:आईपीएल 2025 के 18वें सीजन का छठा मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला गुवाहाटी में शाम 7:30 बजे से होगा. दोनों टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं, इस मैच में जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल में खाता खोलने का दोनो टीमों पर दबाव रहेगा. केकेआर को अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से हार मिली थी, जबकि राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) हराया था.
राजस्थान की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं दो बदलाव
Advertisment
राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी पिछले मैच में बेहद खराब रही थी. खासकर तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने बहुत महंगे ओवर डाले थे. उन्होंने अपने 4 ओवर में 76 रन लुटा दिए, जो आईपीएल इतिहास में एक स्पेल में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें इस मैच में बाहर बिठा सकता है. उनकी जगह श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा को मौका मिल सकता है, जिन्होंने अब तक 26 आईपीएल मैचों में 35 विकेट लिए हैं.
दूसरा बदलाव तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को लेकर हो सकता है. तुषार ने पिछले मैच में 3 विकेट लिए थे, लेकिन 4 ओवर में 44 रन भी खर्च कर दिए थे. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स उनकी जगह आकाश मधवाल को टीम में शामिल कर सकती है. आकाश ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी की है, जिससे टीम को डेथ ओवर्स में मजबूती मिल सकती है.
क्या आज राजस्थान रॉयल्स जीतेगी?
राजस्थान रॉयल्स के पास मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप है, जिसमें कप्तान रियान पराग, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिमरोन हेटमायर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. लेकिन गेंदबाजी में सुधार की जरूरत है. वानिंदु हसरंगा और महीश तीक्षाणा की स्पिन जोड़ी इस मैच में अहम भूमिका निभा सकती है.
वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी काफी बैलेंस्ड नजर आ रही है. आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर और कप्तान अजिंक्या रहाणे जैसे खिलाड़ी टीम की ताकत हैं. पिछले मैच में मिली हार से सबक लेते हुए केकेआर इस बार जीत की कोशिश करेगी.
संभावित प्लेइंग इलेवन (RR vs KKR)
RR की संंभावित टीम
रियान पराग (कप्तान), संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश राणा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षाणा, आकाश मधवाल, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी
KKR की संभावित टीम
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती
IPL 2025
ipl-news
rr-vs-kkr
Sports News
hindi ipl news
IPL NEWS HINDI
ipl sports news
hindi sports news