IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में दो खिलाड़ी पहली बार कप्तानी कर रहे हैं. ये खिलाड़ी हैं अक्षर पटेल और रजत पाटीदार. अक्षर दिल्ली कैपिटल्स और रजत पादीटार आरसीबी की कमान संभाल रहे हैं. दोनों की कप्तानी टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन इनमें से एक कप्तान का अपने होम ग्राउंड पर बेहद खराब रिकॉर्ड रहा है.
गंवाए 4 टॉस
आरसीबी की कप्तानी कर रहे रजत पाटीदार ने बतौर कप्तान और बल्लेबाज इस सीजन में प्रभावित किया है लेकिन टॉस जीतने के मामले में वे अनलकी साबित हुए हैं. पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने 24 अप्रैल को आरआर के खिलाफ अपना चौथा होम मैच खेला. पाटीदार लगातार चौथा टॉस हारे हैं. इतना ही नहीं आरसीबी अपने शुरुआती 3 होम मैच भी हार चुकी है जबकि बाहर खेले गए सीजन के सभी मैच टीम ने जीते हैं.
बतौर कप्तान रहे हैं सफल
रजत पाटीदार टॉस जीतने में जरूर अनलकी रहे हैं लेकिन बल्लेबाज के रूप में उन्होंने प्रभावित किया है और रन बनाए हैं. पाटीदार ने 8 मैच की 7 पारियों में 221 रन बनाए हैं इस दौरान 2 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं.
टीम में फूंकी नई जान
आरसीबी लीग की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक है लेकिन इस टीम का दुर्भाग्य रहा है कि विराट कोहली और दुनिया के चोटी के खिलाड़ियों को मौका देने के बाद भी पिछले 17 सीजन में एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी है. 2025 सीजन की शुरुआत से पहले टीम ने रजत पाटीदार को कप्तान चुना था. पाटीदार का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ज्यादा अनुभव नहीं है और न हीं उनके पास कप्तानी का ही पर्याप्त अनुभव है लेकिन आरसीबी ने उन्हें मौका दिया. पाटीदार को कोहली का भी समर्थन हासिल है. उनकी कप्तानी में टीम में बदलाव जरुर दिखा है और टीम संतुलित नजर आ रही है. होम मैचों को छोड़ बाकी मैचों में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है और प्लेऑफ के दावेदार के रुप में उभरी है. शुरुआती 8 मैच में टीम ने 5 मैच जीते हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: करोड़पति बनने के बाद गायब हुई 3 युवा खिलाड़ियों की फॉर्म, हर मैच में फ्लॉप होकर डुबो रहे अपनी टीम की लुटिया
ये भी पढ़ें- Pahalgam Attack: पहलगाम हमले पर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपने ही प्रधानमंत्री को लताड़ा, कहा- शहबाज शरीफ सच जानते हैं
ये भी पढ़ें- IPL 2025: कोहली को पीछे छोड़ने के लिए रोहित को चाहिए इतने रन, ऑरेंज कैप की रेस में हिटमैन की शानदार एंट्री
ये भी पढ़ें- IPL 2025: रोहित शर्मा का दिखा रौद्र रूप, पहले 6 मैचों में बनाए थे 82, अगले 2 में ठोके 146 रन