Flop spinner in IPL 2025: टी-20 क्रिकेट में स्पिन गेंदबाजों की भूमिका बहुत अहम होती है. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के इस सीजन में भी कई टीमों ने स्पिनर्स पर बड़ा भरोसा जताया था. कुछ टीमों ने ऑक्शन में स्पिनर्स पर भारी रकम खर्च की थी, तो कुछ ने उन्हें महंगे दामों में रिटेन किया था. हालांकि, जिनसे उम्मीदें थीं, उनमें से कुछ बड़े नाम अब तक फ्लॉप साबित हुए हैं. आइए ऐसे तीन स्टार स्पिनर्स के बारे में जान लेते हैं जिनका प्रदर्शन इस सीजन में अभी तक निराशाजनक रहा है.
1. राशिद खान
राशिद खान को गुजरात टाइटंस ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. उनकी गिनती दुनिया के टॉप स्पिनर्स में होती है, लेकिन इस सीजन में वह अब तक विकेट के लिए तरसते नजर आए हैं. राशिद ने तीन मैचों में सिर्फ एक विकेट लिया है और उनकी इकॉनमी 11.20 की रही है. ना तो वह ज्यादा विकेट निकाल पा रहे हैं और ना ही रन रोकने में सफल हो रहे हैं. गुजरात टाइटंस के लिए यह बड़ी चिंता का विषय बन गया है. टीम ने उन पर भारी निवेश किया था, लेकिन अब तक वे इस भरोसे पर खरे नहीं उतर सके हैं.
2. रवि बिश्नोई
रवि बिश्नोई को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. पिछले सीजन में उन्होंने 14 मैचों में सिर्फ 10 विकेट लिए थे, लेकिन इसके बावजूद टीम ने उन पर भरोसा जताया. इस बार भी उनका प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. उन्होंने तीन मैचों में तीन विकेट तो लिए हैं, लेकिन उनकी इकॉनमी 12.55 की रही है. इसका मतलब है कि वे काफी महंगे साबित हो रहे हैं और बल्लेबाज उनकी गेंदों पर खुलकर रन बना रहे हैं. अगर उनका फॉर्म जल्दी नहीं सुधरा तो LSG के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
3. रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन इस साल सीएसके में वापस लौटे हैं. टीम ने उन्हें 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उनका प्रदर्शन अब तक फीका रहा है. उन्होंने तीन मैच खेले हैं और सिर्फ तीन विकेट लिए हैं. और उनकी इकॉनमी 9.90 की रही है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में नितीश राणा ने उनकी गेंदों पर खूब रन बटोरे थे.इस मैच मे अश्विन नें 4 ओवर में 46 रन दिए थे और महज एक विकेट लेने मे कामयाब हुए थे. अगर रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन आने वाले मैचों में ऐसा ही रहा तो उन्हें चेन्नई की प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: राशिद खान के लिए बेहद खराब रहा है आईपीएल 2025, तीन मैचों में लिए एक विकेट, जमकर लुटाए रन
ये भी पढ़ें: KKR vs SRH: केकेआर के खिलाफ नहीं चलता है हेड, अभिषेक और नीतीश रेड्डी का बल्ला, पिछले तीन मैचों में रहे फ्लॉप