IPL 2025: राजस्थान के 3 खूंखार खिलाड़ी जो IPL 2025 में होंगे CSK का हिस्सा, पल भर में बदल सकते हैं मैच का रुख

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान के तीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है, आइए जानते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी और क्या ये सीएसके को चैंपियन बना पाएंगे?

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान के तीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है, आइए जानते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी और क्या ये सीएसके को चैंपियन बना पाएंगे?

author-image
Anurag Tiwari
New Update
ipl 2025 rajasthan players join csk kamlesh nagarkoti deepak hooda khaleel ahmed

IPL 2025: राजस्थान के 3 खूंखार खिलाड़ी जो IPL 2025 में होंगे CSK का हिस्सा, पल भर में बदल सकते हैं मैच का रुख Photograph: ( social media)

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है. इस टीम ने पांच बार आईपीएल की ट्राफी जीती है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सीएसके ने 20 नए खिलाड़ियों को खरीदा और 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया. अब टीम में कुल मिलाकर 25 खिलाड़ी हैं. इस बार सीएसके की टीम में राजस्थान से जुड़े तीन खिलाड़ी भी शामिल हैं. आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में.

Advertisment

1. कमलेश नागरकोटी

कमलेश नागरकोटी राजस्थान के तेज गेंदबाज हैं. 2018 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा. हालांकि, चोटों के कारण वह ज्यादा मैच नहीं खेल पाए. अब सीएसके ने उन्हें 30 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. कमलेश के पास खुद को साबित करने का यह बड़ा मौका है.

2. दीपक हूडा

दीपक हूडा ने आईपीएल 2022 में शानदार बल्लेबाजी की थी. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 14 मैचों में 451 रन बनाए. इस प्रदर्शन की वजह से उन्हें भारतीय टीम में भी खेलने का मौका मिला. लेकिन अगले दो सीजन में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 1.7 करोड़ रुपये में खरीदा है. सीएसके की टीम में दीपक से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

3. खलील अहमद

खलील अहमद भारत के बेहतरीन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने 2019 के आईपीएल में 19 विकेट लेकर अपनी पहचान बनाई थी. पिछले सीजन में भी उनका प्रदर्शन ठीक रहा, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया. अब सीएसके ने खलील को 4.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. खलील के अनुभव से चेन्नई की गेंदबाजी मजबूत होगी.

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस बार काफी balanced नजर आ रही है. राजस्थान से जुड़े ये तीन खिलाड़ी टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं. आईपीएल 2025 में इनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: मेगा ऑक्शन में unsold रहे खिलाड़ी का कहर, लगाए 1 ओवर में 6 चौके, 29 गेंद में ठोके 68 रन, देखें Video

यह भी पढ़ें:  Virat Kohli Sam Konstas: 19 साल के सैम कोंस्टस से भिड़ने पर कोहली की हो रही जमकर आलोचना

 

 

IPL 2025 ipl-news ipl-news-in-hindi IPL news in hindi hindi hindi ipl news IPL NEWS HINDI latest ipl news in hindi ms dhoni ipl news ipl news in hindi updates ipl news update today ipl news
      
Advertisment