Virat Kohli Sam Konstas: 19 साल के सैम कोंस्टस से भिड़ने पर कोहली की हो रही जमकर आलोचना

Virat Kohli Sam Konstas: भारत-ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले ही दिन विराट कोहली और 19 साल के सैम कोंस्टस आमने-सामने आए. कोहली को अपनी हरकत के लिए सजा भी भुगतनी पड़ी है और फैंस से ट्रोल का भी सामना करना पड़ा रहा है.

Virat Kohli Sam Konstas: भारत-ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले ही दिन विराट कोहली और 19 साल के सैम कोंस्टस आमने-सामने आए. कोहली को अपनी हरकत के लिए सजा भी भुगतनी पड़ी है और फैंस से ट्रोल का भी सामना करना पड़ा रहा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Virat Kohli Sam Konstas

19 साल के सैम कोंस्टस से भिड़ने पर कोहली की हो रही जमकर आलोचना (Social Media)

Virat Kohli Sam Konstas: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहला दिन रोमांच से भरा रहा. पहले ही दिन विराट कोहली अपना डेब्यू मैच खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के खिलाड़ी सैम कोंस्टस से भिड़ गए. दरअसल इस मैच में सैम कोंस्टस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया और जसप्रीत बुमराह से लेकर मोहम्मद सिराज की जमकर कुटाई कर दी. फिर क्या था कोहली अपना आक्रामक अंदाज दिखाते हुए कोंस्टस से जा भिड़े थे. इस घटना को लेकर वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Advertisment

कोहली की हो रही आलोचना

विराट कोहली के इस हरकत के लिए क्रिकेट फैंस के साथ-साथ दिग्गज भी आलोचना कर रहे हैं. कोहली की इस हरकत पर पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा कि उन्हें ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं थी. वहीं ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने कहा कि मैच रेफरी को संज्ञान लेना चाहिए और ICC को उचित कार्यवाई करनी चाहिए. इस बीच फैंस भी Virat Kohli की आलोचना कर रहे हैं. फैंस का रहना है कि स्लेजिंग की एक हद होती है, लेकिन कोहली ने यहां क्रिकेट के नियमों की धज्जियां उड़ाई हैं. चौंकाने वाली बात यह रही कि काफी संख्या में भारतीय फैंस कोहली के सपोर्ट में भी उतर आए.

विराट पर लगा जुर्माना

विराट कोहली और कोंस्टास के बीच हुई विवाद को रिव्यू किया गया. जिसके बाद विराट को दोषी पाया गया. फिर कोहली पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया है. विराट के लिए ये एक बड़ा झटका है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: सैमसन-जायसवाल को भूल जाईए, RR के लिए सबसे बड़ा मैच विनर बनेगा ये खिलाड़ी, 14 करोड़ है कीमत

Virat Kohli ind-vs-aus IND vs AUS 4th Test Sam Konstas IND vs AUS Boxing day विराट कोहली और सैम कोंस्टस
      
Advertisment