IPL 2025 Points Table: SRH भी प्लेऑफ की रेस से बाहर, 55वें मैच के बाद ऐसा है प्वाइंट टेबल का हाल

IPL 2025 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 55वां मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. बारिश की वजह से एसआरएच और डीसी को 1-1 अंक तो मिल गया लेकिन एसआरएच को बड़ा नुकसान हो गया.

IPL 2025 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 55वां मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. बारिश की वजह से एसआरएच और डीसी को 1-1 अंक तो मिल गया लेकिन एसआरएच को बड़ा नुकसान हो गया.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2025 Points Table update after SRH vs DC match called of due to rain SRH out of playoffs race

IPL 2025 Points Table: SRH भी प्लेऑफ की रेस से बाहर, 55वें मैच के बाद ऐसा है प्वाइंट टेबल का हाल (Social Media)

IPL 2025 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 55वां मैच राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद में एसआरएच और डीसी के बीच खेला गया. इस मैच में बारिश हैदराबाद के लिए विलेन बनकर आई. बारिश की वजह से मैच नहीं हो सका और 1-1 अंक एसआरएच और डीसी में बांट दिया गया. जीतने वाले मैच में अंक बंटने से हैदराबाद को तगड़ा झटका लगा और वो आईपीएल 2025 से बाहर हो गई है. आईए देखते हैं कि इस मैच के बाद अंक तालिका में क्या बदलाव हुआ है. 

Advertisment

SRH vs DC मैच के बाद प्वाइंट टेबल 

  • आरसीबी 11 मैच में 8 जीत के साथ पहले नंबर पर है. 
  • पंजाब 11 मैच में 7 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है.  
  • एमआई 11 मैच में 7 जीत के साथ तीसरे नंबर पर है. 
  • गुजरात 10 मैच में 7 जीत के साथ चौथे नंबर पर है. 
  • डीसी 11 मैच में 6 जीत और एक टाई के साथ 13 अंक लेकर पांचवें नंबर पर है. 
  • केकेआर 11 मैच में 5 जीत और एक टाई के साथ 11 अंक लेकर छठे नंबर पर है.
  • एलएसजी 11 मैच में 5 जीत के साथ सातवें नंबर पर है. 
  • एसआरएच 11 मैच में 3 जीत और एक टाई के साथ 7 अंक लेकर आठवें नंबर पर है. 
  • आरआर 12 मैच में 3 जीत के साथ नौंवे नंबर पर है. 
  • सीएसके 11 मैच में 2 जीत के साथ 10वें नंबर पर है. 

औरेंज कैप और पर्पल में बदलाव

हैदराबाद और डीसी के बीच हुए मैच ने औरेंज कैप और पर्पल कैप पर कोई बदलाव नहीं डाला है. 11 मैच में 505 रन बनाकर आरसीबी के विराट कोहली औरेंज कैप होल्डर हैं वहीं जीटी के प्रसिद्ध कृष्णा 10 मैच में 19 विकेट लेकर पर्पल कैप होल्डर हैं. 

बारिश बनी SRH के लिए विलेन

हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और डीसी को 133 पर रोक दिया था. कमिंस ने खुद श्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके थे. लेकिन हैदराबाद की पारी शुरु होने से पहले झमाझम बारिश आई जिसके बाद मैच रद्द कर दिया गया और 1-1 अंक दोनों टीमों में बांट दिए गए. बारिश नहीं आती तो एसआरएच ये मैच जीतकर अपने प्लेऑफ की संभावना बरकरार रख सकती थी.

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: मैच से पहले सरप्राइज, रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को दिया स्पेशल गिफ्ट, देखें वायरल वीडियो

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: RCB की लोकप्रियता के आगे हर टीम है फीकी, आईपीएल 2025 में मिले 4 सबूत

ये भी पढ़ें-  Mohammed Shami: मोहम्मद शमी को इस शख्स ने दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरु की मामले की जांच

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: मुंबई इंडियंस को समझ आ गई है रोहित शर्मा की अहमियत, हेड कोच महेला जयवर्धने ने की जमकर तारीफ

IPL 2025 srh srh-vs-dc indian premier league IPL 2025 Points Table Update
      
Advertisment