IPL 2025: मैच से पहले सरप्राइज, रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को दिया स्पेशल गिफ्ट, देखें वायरल वीडियो

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 6 मई को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला जाना है. इससे पहले रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को स्पेशल गिफ्ट दिया है.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 6 मई को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला जाना है. इससे पहले रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को स्पेशल गिफ्ट दिया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rohit Sharma presented T20 World Cup 2024 ring to Mohammed Siraj

IPL 2025: मैच से पहले सरप्राइज, रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को दिया स्पेशल गिफ्ट, देखें वायरल वीडियो (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में टीम इंडिया के लिए एक साथ खेलने वाले अधिकांश खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ अलग अलग टीमों की तरफ से खेलते हैं लेकिन एक दूसरे के प्रति उनका प्यार और सम्मान बरकरार रहता है. आईपीएल 2025 में 6 मई को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला जाना है. इस मैच से पहले रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को स्पेशल गिफ्ट दिया है.

Advertisment

रोहित शर्मा ने सिराज को दिया गिफ्ट

एमआई और जीटी के बीच होने वाले मैच से पहले रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को टी 20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद बीसीसीआई द्वारा दी गई विनिंग रिंग मोहम्मद सिराज को गिफ्ट की. बोर्ड द्वारा आयोजित उस कार्यक्रम में सिराज शामिल नहीं हो पाए थे. इसलिए भारतीय कप्तान ने वानखेड़े में सिराज की रिंग उन्हें सौंपी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि सिराज टी 20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे.

चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिला था मौका

सिराज का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. इसी वजह से उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया स्कवॉड में जगह नहीं मिली थी. लंबे समय से टीम का हिस्सा रहे सिराज के लिए ये बेहद निराशाजनक था. इसे उन्होंने चैलेंज के रुप में लिया और अपनी फिटनेस और फॉर्म पर काम किया. उसका असर आईपीएल 2025 में उनके प्रदर्शन में दिख रहा है. 

आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म 

मोहम्मद सिराज अब आईपीएल में आरसीबी नहीं बल्कि गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं. सिराज जीटी के लिए मैच विनर साबित हुए हैं. पिछला मैच जो एमआई के खिलाफ हुआ था उसमें जीटी की जीत में सिराज की अहम भूमिका रही थी और वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. सिराज आईपीएल 2025 में 10 मैचों में 14 विकेट लिए हैं और जीटी की सफलता में बड़ा योगदान दे रहे हैं.  

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: RCB की लोकप्रियता के आगे हर टीम है फीकी, आईपीएल 2025 में मिले 4 सबूत

ये भी पढ़ें-  Mohammed Shami: मोहम्मद शमी को इस शख्स ने दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरु की मामले की जांच

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: मुंबई इंडियंस को समझ आ गई है रोहित शर्मा की अहमियत, हेड कोच महेला जयवर्धने ने की जमकर तारीफ

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: CSK के बाद इस टीम के समर्थन में उतरे अंबाती रायडू, बाहर होने के कगार पर खड़ी फ्रेंचाइजी को बताया प्लेऑफ का दावेदार

T20 WORLD CUP 2024 Rohit Sharma IPL 2025 indian premier league Mohammed Siraj mi vs gt
      
Advertisment