/newsnation/media/media_files/2025/05/05/fyRiz9ux8jLd6kTbyXOA.jpg)
IPL 2025: मुंबई इंडियंस को समझ आ गई है रोहित शर्मा की अहमियत, हेड कोच महेला जयवर्धने ने की जमकर तारीफ (Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत से ठीक पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया था और हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया था. इस फैसले का भारी विरोध हुआ था. इसका असर टीम के प्रदर्शन पर भी पड़ा था और टीम सबसे नीचे रही थी. आईपीएल 2025 की शुरुआत भी एमआई के लिए वैसी ही हुई थी और टीम शुरुआत के 5 मैचों में 1 ही मैच जीत सकी थी लेकिन इसके बाद से टीम ने लगातार 6 मैच जीते हैं और प्लेऑफ में पहुंचने की मजबूत दावेदार बनकर उभरी है. इस प्रदर्शन में रोहित शर्मा ने बतौर बल्लेबाज और रणनीतिकार अहम योगदान दिया है और इसे अब टीम के हेड कोच महेला जयवर्धने ने भी स्वीकार कर लिया है.
हेड कोच ने की तारीफ
रोहित शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में ही क्यों आ रहे हैं और उनका इस सीजन में टीम की सफलता में क्या योगदान रहा है. इस सवाल का जवाब देते हुए एमआई के हेड कोच महेला जयवर्धने ने कहा, 'रोहित मैदान पर हो या न हो, उनका बड़ा योगदान रहा है. अगर आपने देखा होगा, तो वह हमेशा डगआउट में ब्राउनिंग करते हैं या टाइमआउट के दौरान अंदर जाते हैं. बातचीत करते हैं और हर गतिविधि में सक्रिय रूप से शामिल होते हैं. इसलिए उनका योगदान टीम की सफलता में काफी अहम रहा है.' बता दें कि सीजन की शुरुआत में जयवर्धने और रोहित के बीच दूरी की खबर आई थी.
Mumbai Indians Head Coach said "Rohit has contributed tremendously whether he is on the field or not. If you have seen, he is always browning the dugout or he goes in during timeouts - there's a lot of communication happening, so actively involved,” pic.twitter.com/rrh0Dz3Lhk
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 5, 2025
डग आउट से मैच पलट देते हैं रोहित
रोहित शर्मा अक्सर मैच के दौरान इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में नजर आते हैं. वे फिल्डिंग के दौरान डगआउट में बैठे रहते हैं. लेकिन ड्रेसिंग रुम से ही वे हार्दिक पांड्या को सलाह देते हैं जो लगातार टीम की जीत में काम आ रही है. रोहित के सलाह पर जब भी हार्दिक ने गेंदबाजी में बदलाव किया है टीम को सफलता मिली है. इस तरह रणनीतिकार के रुप मेंं वे टीम के लिए अब भी अहम हैं और इस बात को मुंबई अब स्वीकार कर चुकी है.
बतौर बल्लेबाज भी चमके
रोहित शर्मा आईपीएल 2025 के शुरुआती कुछ मैचों में असफल रहे थे लेकिन अब उन्होंने फॉर्म पकड़ ली है और 3 लगातार अर्धशतक लगा चुके हैं. रोहित इस सीजन के 10 मैचों की 10 पारियों में 3 अर्धशतक की मदद से 293 रन बना चुके हैं. उनकी सफलता टीम को अच्छी शुरुआत दिलाती है जो अंत में जीत का कारण बन रही है.
ये भी पढ़ें- Mohammed Shami: मोहम्मद शमी को इस शख्स ने दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरु की मामले की जांच
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB की लोकप्रियता के आगे हर टीम है फीकी, आईपीएल 2025 में मिले 4 सबूत
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने वाले रियान पराग की कितनी है नेट वर्थ, जीते हैं सुपर लग्जरी लाइफ