IPL 2025 Points Table Update: PBKS vs CSK मैच के बाद IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में बड़ी टीमों का बुरा हाल, ये टीमें हैं टॉप पर

IPL 2025 Points Table Update: आईपीएल 2025 में अब तक की जंग काफी रोमांचक रही है, हर टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। 8 अप्रैल को पंजाब बनाम चेन्नई मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल में कौन सी टीम किस पोजीशन पर है आइए जाने.

IPL 2025 Points Table Update: आईपीएल 2025 में अब तक की जंग काफी रोमांचक रही है, हर टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। 8 अप्रैल को पंजाब बनाम चेन्नई मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल में कौन सी टीम किस पोजीशन पर है आइए जाने.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
IPL 2025 Points Table Update

PBKS vs CSK मैच के बाद IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में बड़ी टीमों का बुरा हाल, ये टीमें हैं टॉप पर Photograph: (ANI)

IPL 2025 Points Table Update: आईपीएल 2025 में मंगलवार 8 अप्रल को दो जबरदस्त मुकाबले खेले गए दिन के पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को कांटे की टक्कर में हराया, वहीं दूसरे मुकाबले मे पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर एक और बड़ी जीत दर्ज की. टूर्नामेंट में अब तक 22 मैच हो चुके हैं. आइए जानते हैं  पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स  के मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल कैसा दिख रहा है. 

लखनऊ ने कोलकाता को 4 रन से हराया

Advertisment

दिन के पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 238 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए मिशेल मार्श ने 81 रन और निकोलस पूरन ने 87 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. एडन मार्क्रम ने भी 47 रनों का अहम योगदान दिया. जवाब में कोलकाता की टीम ने भी शानदार लड़ाई लड़ी लेकिन अंत में टीम को 4 रन हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ की यह 5 मैचों में तीसरी जीत रही.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन 5 बल्लेबाजों का औसत इस सीजन है सबसे बेहतरीन, दो खिलाड़ियों का 100 के पार

यह भी पढ़ें: IPL 2025: पैट कमिंस ने 300 का किया था दावा, अब SRH को 150 बनाने में भी छूट रहे पसीने

पंजाब किंग्स ने चेन्नई को 18 रन से हराया

दूसरे मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य के शतक के दम पर 219 रन बनाए. प्रियांश ने बेहतरीन अंदाज में बल्लेबाजी की और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. चेन्नई सुपर किंग्स ने भी लक्ष्य का पीछा करते हुए 201 रन बनाए, लेकिन वह 18 रन से मैच हार गई. चेन्नई की यह 5 मैच में से चौथी हार रही.

पॉइंट्स टेबल का हाल (IPL 2025 Points Table)

पोजीनटीम का नाममैचजीतेहारेनेट रन रेट (NRR)अंक
1दिल्ली कैपिटल्स330+1.2576
2गुजरात टाइटंस431+1.0316
3रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु431+1.0156
4पंजाब किंग्स431+0.2356
5लखनऊ सुपर जायंट्स532+0.0786
6कोलकाता नाइट राइडर्स523-0.0564
7राजस्थान रॉयल्स422-0.1584
8मुंबई इंडियंस514-0.0102
9चेन्नई सुपर किंग्स514-0.8892
10सनराइजर्स हैदराबाद514-1.6292

नोट:यह पॉइंट्स टेबल 8 अप्रैल 2025 को हुए पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच के बाद अपडेट की गई है.

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में इस खिलाड़ी ने जड़े हैं एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के, लिस्ट में LSG का खिलाड़ी भी शामिल

यह भी पढ़ें: IPL 2025: कोलकाता के सामने लखनऊ का पलड़ा भारी, ऐसा है KKR vs LSG का हेड टू हेड रिकॉर्ड

IPL 2025 IPL 2025 Points Table Update
Advertisment