IPL 2025: केएल राहुल नहीं, DC अपने सबसे महंगे खिलाड़ी को बना सकती है अगला कप्तान

Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए पंजाब, दिल्ली, लखनऊ और कोलकाता ऐसी टीमें थी जिन्हें अगले सीजन से पहले कप्तान घोषित करना था. पंजाब श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान घोषित कर चुकी है. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कप्तानी को लेकर एक अहम खबर आई है.

Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए पंजाब, दिल्ली, लखनऊ और कोलकाता ऐसी टीमें थी जिन्हें अगले सीजन से पहले कप्तान घोषित करना था. पंजाब श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान घोषित कर चुकी है. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कप्तानी को लेकर एक अहम खबर आई है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Delhi Capitals

IPL 2025: केएल राहुल नहीं, DC अपने सबसे महंगे खिलाड़ी को बना सकती है अगला कप्तान (Image- Social Media)

Delhi Capitals captain in IPL 2025:  इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए पंजाब किंग्स, एलएसजी, केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स ऐसी 4 टीमें हैं जिन्हें अपना नया कप्तान चुनना था. पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर का नाम अपने नए कप्तान के रुप में घोषित कर दिया है. अब दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.

Advertisment

केएल राहुल हो सकते हैं निराश

केएल राहुल भारतीय टीम की कप्तानी करने के साथ साथ IPL में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की कप्तानी कर चुके हैं. मेगा ऑक्शन में दिल्ली ने उन्हें 14 करोड़ में खरीदा था. माना जा रहा था कि केएल राहुल दिल्ली के अगले कप्तान हो सकते हैं लेकिन अब कहानी में नया ट्वीस्ट आ गया है. उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम की कमान मिल सकती है.

सबसे महंगा खिलाड़ी हो सकता है अगला कप्तान

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने अनुभवी ऑलराउंडर अक्षर पटेल को 16.50 करोड़ में रिटेन किया था. वे टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. टीम में उनकी जगह भी निश्चित है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका कद बढ़ा है. हाल ही में उन्हें भारतीय टीम का टी 20 का उपकप्तान भी बनाया गया है. वे तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए अब जडेजा से ज्यादा फेवरेट माने जा रहे हैं जबकि केएल राहुल के कद में लगातार गिरावट आई है. ऐसे में अक्षर को डीसी अपना नया कप्तान बना सकती है. 

ऐसा रहा है प्रदर्शन

30 साल के अक्षर पटेल 2019 से दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े हुए हैं. अक्षर ने 2019 से दिल्ली के लिए 82 मैचों में 967 रन बनाए हैं. उन्हें बैटिंग का मौका कम मिलता है वरना उनके आंकड़े और भी बेहतर होते. वे 62 विकेट भी ले चुके हैं. वे अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से कई  मैच डीसी को अकेले जीता चुके हैं.

ये भी पढ़ें-  Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल ने किस क्लास तक की है पढ़ाई? कम ही लोग जानते हैं ये बात

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: बीसीसीआई का ये कदम रोहित शर्मा की परेशानी और बढ़ा देगा, टीम में जगह बनाना हो जाएगा मुश्किल

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy 2025: इतनी सस्ती मिल रही है चैंपियंस ट्रॉफी की टिकट, जानकर आप रह जाएंगे दंग

IPL 2025 kl-rahul ipl-news-in-hindi delhi-capitals dc axar patel Delhi Capitals News in Hindi Delhi Capitals captain in IPL 2025
      
Advertisment