Rohit Sharma: बीसीसीआई का ये कदम रोहित शर्मा की परेशानी और बढ़ा देगा, टीम में जगह बनाना हो जाएगा मुश्किल

Rohit Sharma: खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा की टीम इंडिया में जगह पहले से ही असुरक्षित है. इसी बीच बीसीसीआई की तरफ से जो खबर आई है वो टीम में उनकी जगह को और खतरा पैदा करेगा.

Rohit Sharma: खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा की टीम इंडिया में जगह पहले से ही असुरक्षित है. इसी बीच बीसीसीआई की तरफ से जो खबर आई है वो टीम में उनकी जगह को और खतरा पैदा करेगा.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma (Image- Social Media)

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. अपने लंबे और आकर्षक छक्कों की वजह से हिटमैन के नाम से जाने जाने वाले रोहित के बल्ले से आजकल रन नहीं निकल रहे हैं. इस वजह से उनकी कप्तानी और टीम में जगह दोनों ही खतरे में आ गई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट भी वे नहीं खेले थे. अब बीसीसीआई एक ऐसा कदम उठाने जा रही है जिसके बाद रोहित के लिए टीम इंडिया प्लेइंग XI में जगह बनाना बेहद मुश्किल हो जाएगा. 

Advertisment

BCCI उठाने जा रही ये कदम

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम की बड़ी असफलता के बाद बीसीसीआई गंभीर है और हर वो कदम उठाना चाहती है जिससे टीम के प्रदर्शन में सुधार आए. रिपोर्टों के मुताबिक बोर्ड खिलाड़ियों के फिटनेस के प्रति काफी गंभीर है और विराट कोहली की कप्तानी के समय लागू यो यो टेस्ट रुल को वापस लाना चाहती है. ये खबर रोहित शर्मा की परेशानी बढ़ाने वाली है.

रोहित के लिए टीम में जगह मिलना हो जाएगा मुश्किल

ये बात सर्वविदित है कि टीम में अगर किसी खिलाड़ी की फिटनेस सबसे कमजोर है तो वो रोहित शर्मा ही हैं. उनका पेट निकला हुआ है, वजन ज्यादा है. अगर यो यो टेस्ट का नियम बीसीसीआई फिर से ले आती है तो फिर रोहित के लिए इसे पास करना और टीम में जगह पाना बड़ी चुनौती होगी. यो यो टेस्ट बेहद मुश्किल होता है.

फॉर्म पाना भी चुनौती

रोहित शर्मा के लिए फिटनेस के साथ साथ अपनी फॉर्म हासिल करना भी चुनौती है. कई युवा और बेहतरीन फॉर्म में चल रहे ओपनर सिर्फ रोहित के संंन्यास के इंतजार में हैं. ऐसे में रोहित के लिए चुनौती बढ़ गई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट से उनके बाहर रहने के बाद अब ये भी संशय नहीं रहा कि वे ड्रॉप नहीं हो सकते. इसलिए रोहित को रन बनाना होगा. अन्यथा आर अश्विन की तरह उन्हें भी मजबूरी में संन्यास लेना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy 2025: इतनी सस्ती मिल रही है चैंपियंस ट्रॉफी की टिकट, जानकर आप रह जाएंगे दंग

ये भी पढें- मार्कस स्‍टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल का BBL फॉर्म देख पंजाब किंग्स कैंप में जश्न, टीम को बस IPL 2025 के आगाज का इंतजार

ये भी पढें-  IPL 2025: 9 करोड़ डूबने का सताने लगा डर, DC का ये खिलाड़ी महज 10 की औसत से बना रहा रन

Team India Rohit Sharma bcci rohit sharma news in hindi Rohit Sharma Yo Yo Test Yo Yo Test Team India Yo Yo Test
      
Advertisment