मार्कस स्‍टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल का BBL फॉर्म देख पंजाब किंग्स कैंप में जश्न, टीम को बस IPL 2025 के आगाज का इंतजार

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में पंजाब किग्स ने कई बड़े ऑलराउंडर्स को खरीदा था. टीम के 2 ऑलराउंडर्स बीबीएल में बल्ले से धमाल मचा रहे हैं.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में पंजाब किग्स ने कई बड़े ऑलराउंडर्स को खरीदा था. टीम के 2 ऑलराउंडर्स बीबीएल में बल्ले से धमाल मचा रहे हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Marcus Stoinis and Glenn Maxwell

Marcus Stoinis-Glenn Maxwell (Image-Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स सबसे बड़े बजट के साथ उतरी थी और इसी वजह से नीलामी में शामिल सभी बड़े ऑलराउंडर्स को टीम ने खरीद लिया था. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और मार्क्स स्टॉयनिस भी इस बार पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं. ये दोनों फिलहाल IPL के बाद बेस्ट टी 20 लीग मानी जाने वाली ऑस्ट्रेलिया की बीग बैश लीग में खेल रहे हैं और जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके प्रदर्शन को देख पंजाब किंग्स के कैंप में खुशी हैं और टीम बेसब्री से IPL 2025 के शुरुआत का इंतजार कर रही है. 

Advertisment

ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. पिछला IPL उनका अच्छा नहीं गया था तो RCB ने उन्हें रिलीज कर दिया था. नीलामी में उनकी पुरानी टीम पंजाब ने फिर से उन पर भरोसा जताया. बीबीएल में मैक्सवेल की फॉर्म देख ऐसा लगता है कि वे आईपीएल 2025 में टीम के भरोसे पर खड़े उतरेंगे और एक बार फिर बड़े मैच विनर साबित होंगे. मैक्सवेल बीबीएल में 7 मैचों में 44.20 की औसत और 182.64 की स्ट्राइक रेट से 221 रन बना चुके हैं. उनका टॉप स्कोर 90 है. 

मार्कस स्‍टोइनिस 

मार्कस स्‍टोइनिस IPL के पिछले सीजन में LSG का हिस्सा थे. अच्छे प्रदर्शन के बाद भी टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था. पंजाब किंग्स ने उन्हें ऑक्शन में खरीदा था. बीबीएल में वे वे 9 मैचों में 264 रन बना चुके हैं. ये पंजाब के लिए शुभ संकेत है.

दिला सकते हैं पहला खिताब

मैक्सवेल और स्टोइनिस दोनों विस्फोटक बल्लेबाज होने के साथ ही उपयोगी गेंदबाज भी हैं. मैक्सवेल जहां दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं तो स्टोइनिस तेज गेंदबाज. अगर ये दोनों अपने मौजूदा फॉर्म को बरकरार रख सके तो IPL 2025 में पंजाब किंग्स सभी टीमों को पछाड़ते हुए पहली बार खिताब जीत सकती है.

ये भी पढ़ें-  कुंभ नगरी से है इस भारतीय क्रिकेटर का गहरा नाता, संगम में डुबकी लगाकर कही थी ये बात

ये भी पढ़ें-  IPL 2025 First Match: इन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा आईपीएल 2025 का पहला मैच, मैदान पर उतरेगा एक कप्तान

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: 'महान कप्तान हैं रोहित शर्मा', साथी क्रिकेटर ने हिटमैन को लेकर दिया दिल जीतने वाला बयान

IPL 2025 bbl ipl-news-in-hindi punjab-kings Glenn Maxwell marcus stoinis
      
Advertisment