Mahakumbh 2025: इस समय देश दुनिया में प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की धूम है. न सिर्फ भारत के बल्कि दुनिया के कई देशों से कठिन यात्रा कर आस्थावान लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं. सबकी सिर्फ एक ही इच्छा है और वो है पवित्र संगम में एक बार स्नान कर लिया जाए. मान्यता है कि महाकुंभ में स्नान करने से मनुष्य के कई जन्मों के पाप धुल जाते हैं. यही वजह है कि महाकुंभ 2025 में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संभावित संख्या 40 करोड़ के पार बताई जा रही है. भारतीय टीम के एक बड़े क्रिकेटर का नाता भी प्रयागराज से है.
प्रयागराज से संबंध रखता है ये क्रिकेटर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और अपनी बेहतरीन फिल्डिंग के प्रसिद्ध मोहम्मद कैफ प्रयागराज से संबंध रखते हैं. कैफ का परिवार अभी भी प्रयागराज में ही रहता है. वे दिल्ली में रहते हैं लेकिन उनका प्रयागराज आना जाना लगा रहता है. हम यूं भी कह सकते हैं कि काम के सिलसिले में देश दुनिया में घूमते रहने वाले कैफ प्रयागराज को अपने दिल में लिए घूमते हैं और इस धरती पर जन्म लेने का उन्हें गर्व है.
संगम में डुबकी लगाकर कही थी ये बात
मोहम्मद कैफ महाकुंभ 2025 की शुरुआत से ठीक पहले प्रयागराज स्थित पवित्र संगम (गंगा, यमुना, सरस्वती) तट पर पहुंचे थे और जमकर स्नान किया था और आनंद लिया था. इसकी तस्वीरें भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर डाली थी. साथ कैफ जब नाव से नदी में स्नान और तैराकी के लिए कूदे थे तो उनके बेटे ने कहा था कि डूबिएगा नहीं. इस पर कैफ का कहना था कि अबे यहीं तैरान सीखा हूं. इस बयान से उनका संगम से जुड़ाव स्पष्ट होता है. कैफ के इस वीडियो ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
ऐसा रहा करियर
मोहम्मद कैफ का अंतरराष्ट्रीय करियर बहुत लंबा नहीं रहा है लेकिन जब तक खेले टीम के बड़े स्टार रहे. भारत को अंडर 19 विश्व कप और यूपी को रणजी ट्रॉफी का खिताब जीताने वाले कैफ ने भारत के लिए 2000 से 2006 के बीच 13 टेस्ट में 624 और 125 वनडे में 2753 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 First Match: इन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा आईपीएल 2025 का पहला मैच, मैदान पर उतरेगा एक कप्तान
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: 'महान कप्तान हैं रोहित शर्मा', साथी क्रिकेटर ने हिटमैन को लेकर दिया दिल जीतने वाला बयान
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 9 करोड़ डूबने का सताने लगा डर, DC का ये खिलाड़ी महज 10 की औसत से बना रहा रन