/newsnation/media/media_files/2025/01/16/zWWeLTUWng6JWuYUlnGl.jpg)
Rohit Sharma
Akash Deep On Rohit Sharma: रोहित शर्मा एक बेहतरीन कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी उठाई और अब चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम की कमान संभालने वाले हैं. इस बीच उनके साथ खेलने वाले एक खिलाड़ी ने रोहित की कप्तानी की जमकर तारीफ की है. उसका कहना है की रोहित एक महान कप्तान हैं.
Akash Deep का बयान
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपकमिंग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कमान संभालने को तैयार हैं. भले ही अब तक टीम का ऐलान ना हुआ हो, लेकिन तय ही माना जा रहा है की हिटमैन ही अपकमिंग सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. अब टेस्ट टीम का हिस्सा आकाशदीप ने रोहित शर्मा को लेकर एक बयान दिया है, जो इस वक्त क्रिकेट के गलियारों में काफी चर्चा में है. उन्होंने हिटमैन को महानतम कप्तान करार दिया है.
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज आकाश दीप ने कहा, 'रोहित भाई महानतम कप्तान हैं. मैं रोहित भाई की कप्तानी में खेलने के लिए बहुत लकी समझता हूं. वह चीजों को बहुत ईजी रखते हैं और खिलाड़ियों की बहुत मदद करते हैं.'
Akash Deep talking about the importance of Captain Rohit Sharma 🇮🇳
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 16, 2025
- Ro, The leader. [PTI] pic.twitter.com/H2Jty3GWOk
रणजी ट्रॉफी खेलने की तैयारी में रोहित
Rohit Sharma इस वक्त खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने 3 मैच खेले, जिसमें वह सिर्फ 30 रन ही बना पाए. इसके बाद बीसीसीआई ने रोहित को घरेलू क्रिकेट खेलकर फॉर्म हासिल करने की सलाह दी और उन्होंने उस सलाह को मान लिया.
23 जनवरी से शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी में रोहित मुंबई की ओर से खेलते नजर आने वाले हैं. उन्होंने हाल ही में वानखेड़े स्टेडियम में प्रैक्टिस मैच भी खेला. हालांकि वहां भी उनका बल्ला खामोश रहा और वह सिर्फ 16 रन बनाकर ही आउट हो गए.
इंग्लैंड सीरीज में खेलते आएंगे नजर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ टी-20 सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभालते हुए नजर आ सकते हैं. हालांकि, अब तक स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें:IPL 2025: 9 करोड़ डूबने का सताने लगा डर, DC का ये खिलाड़ी महज 10 की औसत से बना रहा रन
ये भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले KKR की बढ़ी मुश्किल, 156 की स्पीड वाला गेंदबाज हुआ इंजर्ड, लंबे समय के लिए क्रिकेट से हुआ दूर