IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 17 वें सीजन का खिताब जीतने वाली KKR ने आईपीएल 2025 के लिए हुई नीलामी में कई दमदार खिलाड़ियों को खरीद एक बार फिर से अपने मजबूत स्कवॉड का निर्माण किया है. टीम को अगले सीजन में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है लेकिन अगला सीजन शुरु होने से पहले ही टीम की मुश्किल बढ़ गई है. टीम का एक तूफानी गेंदबाज इंजरी की वजह से लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गया है.
ये तूफानी गेंदबाज हुआ इंजर्ड
आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में केकेआर ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया को खरीदा था. नॉर्किया साउथ अफ्रीका में चल रही SA20 लीग खेल रहे थे. मैच के दौरान वे इंजर्ड हो गए. उन्हें बैक इंजरी की शिकायत है और इस वजह से वे लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं.
लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर
एनरिक नॉर्किया की इंजरी गंभीर है और वे साउथ अफ्रीका टी 20 लीग के साथ ही फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए हैं. ये साउथ अफ्रीकी टीम के लिए तो झटका है ही केकेआर के लिए भी बड़ा झटका है. चैंपियंस ट्रॉफी की समाप्ति के साथ ही IPL 2025 शुरु होने वाला है.
ऐसे में अगर नॉर्किया फिट नहीं हुए तो ये केकेआर के लिए बड़ा झटका सकता हो सकता है. नॉर्किया एक विकेट टेकिंग गेंदबाज हैं और IPL में 156.22 के स्पीड से गेंदबाजी फेंक चुके हैं. कई रिपोर्टों में उनके IPL के पहले चरण और कुछ में पूरे सीजन से बाहर रहने की खबर है. बता दें कि केकेआर ने ऑक्शन में उन्हें 6.50 करोड़ में खरीदा था.
इंजरी से प्रभावित रहा करियर
एनरिक नॉर्किया का करियर इंजरी की तरह से बुरी तरह प्रभावित रहा है. वे इंजरी की वजह से ही टी 20 विश्व कप 2024 का हिस्सा नहीं बन सके थे. नॉर्किया 42 टी 20 में 53 विकेट ले चुके हैं वहीं 46 आईपीएल मैचों में 60 विकेट उनके नाम हैं. वे पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: 'हम भारतीय टीम को बहुत मिस करेंगे...', पाकिस्तानी बल्लेबाज हुआ इमोशनल, जानें और क्या-क्या कहा?
ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर के पर कतरने की तैयारी में BCCI, जल्द आ सकता है ये फैसला
ये भी पढ़ें- Gautam Gambhir: मुंबई के खिलाड़ी ने टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम की बातें की लीक? गौतम गंभीर ने लगाया आरोप