Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आधिकारिक आयोजक पाकिस्तान है. आईसीसी का ये मेगा इवेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान में शुरु हो रहा है. 8 टीमें इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं. भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरान नहीं करेगी. टीम इंडिया को अपने सभी मैच दुबई में खेलने हैं.
भारतीय टीम का पाकिस्तान न जाना वहां के खिलाड़ियों और क्रिकेट फैंस के लिए बेहद निराशाजनक है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ी जहां टीम इंडिया की आगवानी करना चाहते थे वहीं वहां के फैंस रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को अपने सामने खेलते हुए देखना चाहते थेे. लेकिन अब ये सबकुछ संभव नहीं है. ऐसे में एक पाकिस्तानी क्रिकेटर बेहद इमोशनल बयान दिया है.
हम भारतीय टीम को बहुत मिस करेंगे
भारतीय टीम का चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाना पीसीबी और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बड़ा झटका है और ये निराशा वहां के क्रिकेट से जुड़े हर शख्स के चेहरे पर साफ देखी जा सकती है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज फखर जमां (Fakhar Zaman) ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा भी है कि हम टीम इंडिया को पाकिस्तान में बहुत मिस करेंगे.
और क्या कहा?
फखर जमां ने कहा कि, भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं आ रही है. हम सभी टीम इंडिया को बहुत मिस करेंगे. हम जब वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारत गए थे तो हमारा वहां जोरदार स्वागत हुआ था. हैदराबाद में हमारा स्वागत बेहद खास था. हम भी टीम इंडिया का वैसा ही या उससे बेहतर स्वागत करना चाहते थे अगर वे आते.
भारत से छिन लिया था खिताब
फखर जमां बेहद खतरनाक बल्लेबाज हैं. 2017 में जब आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी इंग्लैंड में खेली गई थी उस समय फाइनल में भारत और पाकिस्तान पहुंचे थे. फखर जमां के 106 गेंद में 12 चौके और 3 छक्के की मदद से बनाए 114 रन की मदद से पाकिस्तान ने 338 रन बनाए थे और भारत को 158 पर समेट 180 रन से खिताब जीता था.
ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर के पर कतरने की तैयारी में BCCI, जल्द आ सकता है ये फैसला
ये भी पढ़ें- Gautam Gambhir: मुंबई के खिलाड़ी ने टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम की बातें की लीक? गौतम गंभीर ने लगाया आरोप
ये भी पढ़ें- IPL 2025: कप्तानी, विकेटकीपिंग-ओपनिंग इस खिलाड़ी ने निभाया है तीनों जिम्मेदारी, गुजरात टाइटंस को बना सकता है चैंपियन