/newsnation/media/media_files/2025/01/15/EeKV52aFHMjaXj93HcG1.jpg)
Gautam Gambhir: मुंबई के खिलाड़ी ने टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम की बातें की लीक? (Social Media)
Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा अच्छा नहीं बीता. पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी, लेकिन इसके बाद से कुछ भी टीम इंडिया के पक्ष में नहीं रहा. भारत को 3 टेस्ट मैचों में हार मिली. एक मुकाबला बड़ी मुश्किल से भारतीय टीम ड्रॉ करा पाई थी. इस बीच टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की खबरें बाहर आ गईं. सिडनी में हुए टेस्ट से पहले हेड कोच गौतम गंभीर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर बोलना पड़ा कि कोच और खिलाड़ी के बीच की बातें ड्रेसिंग रूम तक ही सीमित रहनी चाहिए.
सरफराज पर लगा लीक करने का आरोप
अब रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने युवा खिलाड़ी सरफराज खान पर ड्रेसिंग रूम की बातें लीक करने का आरोप लगाया है. रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर ने मुंबई में हुई बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग में यह आरोप लगाया है. गंभीर के कोच रहते सरफराज खान के करियर पर इसका असर पड़ सकता है. बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सरफराज को सीरीज में एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला.
गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में क्या कहा था?
मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया के हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ड्रेसिंग रूम में काफी गुस्से में थे. द इंडियन एक्सप्रेस ने बताया था कि गंभीर खिलाड़ियों पर काफी गुस्सा हुए थे. परिस्थिति के अनुसार न खेलने और ड्रेसिंग रूम में बनाई गई प्लान का पालन करने के बजाय अपना 'स्वाभाविक खेल' खेलने की कोशिश के कारण वह टीम के बल्लेबाजों से नाराज थे. उस रिपोर्ट में कहा गया था कि भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल ठीक नहीं था.
Gambhir took the name of Sarfaraz Khan for leaking dressing room chats in the BCCI meeting and we are up for another drama in Indian Cricket. 🍿 pic.twitter.com/CWVA9vmnuz
— Div🦁 (@div_yumm) January 15, 2025
यह भी पढ़ें: IPL 2025: कप्तानी, विकेटकीपिंग-ओपनिंग इस खिलाड़ी ने निभाया है तीनों जिम्मेदारी, गुजरात टाइटंस को बना सकता है चैंपियन
यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: अब बेड से भी नहीं उठ पाएंगे जसप्रीत बुमराह, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर