Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले इस आईसीसी टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा. इस बीच अब टिकटों की कीमत सामने आई है, जो वाकई हैरान करने वाली है. PCB ने टिकट का प्राइज काफी कम रखा है...
Champions Trophy 2025 के लिए कितनी है टिकट की प्राइज?
पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की कीमतों को लेकर एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. जहां, टिकटों की कीमत हजारों-लाखों में होनी चाहिए थी, वहीं रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है की पीसीबी ने मिनिमम टिकट की कीमत इंडियन रूपीज में 310 रुपये तक है.
सामने आई खबरों के मुताबिक, PCB ने कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होने वाले मैचों के न्यूनतम टिकट 1000 पाकिस्तानी रुपये के रखे हैं. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में होने वाले मुकाबले के टिकटों की कीमत 2000 पाकिस्तानी रुपये यानी 620 भारतीय रुपये और सेमीफाइनल के 2500 पाकिस्तानी रुपये यानी 776 भारतीय रुपये होगी.
PCB ने सभी मैचों की VVIP टिकट 12000 पाकिस्तानी रुपये यानी 3726 भारतीय रुपये की रखी है, लेकिन सेमीफाइनल में यह 25000 यानी 7764 भारतीय रुपये की होगी. कराची में प्रीमियर दीर्घा की टिकट 3500 पाकिस्तानी रुपये यानी 1086 भारतीय रुपये, लाहौर में 5000 यानी 1550 भारतीय रुपये और रावलपिंडी में पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच का टिकट 7000 यानी 2170 भारतीय रुपये हैं.
भारत के मैचों की टिकट
पाकिस्तान में खेले जाने वाले मुकाबलों की टिकटों की कीमत तो सामने आ गई है, लेकिन भारत के मैचों की टिकटों की प्राइज अब तक सामने नहीं आई है. 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में खेली जाएगी, जिसमें टीम इंडिया के मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होंगे.
जाहिर तौर पर इन मैचों की टिकट हजारों-लाखों में होंगी, क्योंकि जिसके लिए भी संभव होगा, वो हर क्रिकेट फैन इसका लुत्फ उठाना चाहेगा. आपको बता दें, टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ होगा और 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 First Match: इन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा आईपीएल 2025 का पहला मैच, मैदान पर उतरेगा एक कप्तान
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: 'महान कप्तान हैं रोहित शर्मा', साथी क्रिकेटर ने हिटमैन को लेकर दिया दिल जीतने वाला बयान