/newsnation/media/media_files/2025/03/20/xr5VA6KGobGGccPkVSsd.jpg)
IPL 2025 New Rules: आईपीएल 2025 में लागू होंगे ये 3 नियम (Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 22 मार्च से आगाज हो रहा है. इससे ठीक पहले बीसीसीआई ने आईपीएल के कई नियमों में बदलाव किया है. जिसके बाद टीमों के अलावा अब गेंदबाजों और कप्तानों ने भी राहत की सांस ली होगी. तो चलिए जानते हैं कि IPL 2025 में कौन-कौन से नए नियम नजर आएंगे.
स्लो ओवर रेट की वजह से कप्तानों पर नहीं लगेगा बैन
IPL 2025 में कप्तानों पर अब स्लो ओवर रेट की वजह से मैच खेलवे पर बैन नहीं लगेगा, लेकिन कप्तान के खाते में डीमेरिट पॉइंट जोड़ा जाएगा. अगर लेवल 1 का अपराध हुआ तो कप्तान पर डीमेरिट पॉइंट के साथ 25 से 75 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगेगा. वहीं लेवल 2 के अपराध में 4 डीमेरिट पॉइंट दिए जाएंगे और उस पर 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
BCCI ने हटाया सलाइवा बैन
BCCI ने आईपीएल 2025 में सलाइवा बैन को हटा दिया है. अब गेंदबाज गेंद पर लार का इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि कोविड-19 की वजह से गेंद पर सलाइवा के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया गया था, लेकिन गेंदबाज अब गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इससे अब बल्लेबाजों की परेशानी बढ़ जाएगी.
11वें ओवर में नई गेंद का होगा इस्तेमाल
इसके अलावा IPL 2025 में एक और नियन बनाया गया है. नए नियमों के मुताबिक अब एक मैच में तीन गेंदों का इस्तेमाल किया जाएगा. दरअसल अब दूसरी पारी के 11वें ओवर के बाद तीसरी नई गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा, क्योंकि रात के मैचों में ओस (dew) की वजह से गेंद गीली हो जाती है, जिससे गेंदबाजों और फील्डर को परेशानी होती है और इससे टॉस जीतने वाली टीम को फायदा मिलता है. BBCI ने कहा है कि इससे ओस का प्रभाव कम होगा और मैच अधिक संतुलित होगा. इससे टॉस जीतने वाली टीम को मिलने वाले फायदे को भी कम किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के इन 4 कप्तानों ने नहीं लगाया है शतक, 2 अपनी टीमों को बना चुके हैं चैंपियन