IPL 2025: 22 साल के विकेटकीपर की दिवानी हो मुंबई इंडियंस ने तोड़ा ईशान किशन से 7 साल पुराना नाता

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले मुंबई इंडियंस ने विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन से 7 साल पुराना अपना नाता तोड़ लिया था. टीम ऑक्शन में भी उनके लिए नहीं गई.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Mumbai Indians-Ishan Kishan

Mumbai Indians-Ishan Kishan (Image- Social)

IPL 2025:  इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए जब खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट 31 अक्टूबर को आई थी तो मुंबई इंडियंस की सूची में टीम के पुराने खिलाड़ी ईशान किशन का नाम नहीं था. किशन पिछले 7 साल से टीम से जुड़े थे और मौजूदा समय में देश के श्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक हैं. इसलिए उनका नाम मुंबई इंडियंस की रिटेंशन लिस्ट में न होना हैरानी भरा था. लेकिन मुंबई ने ईशान से 7 साल पुराना नाता एक ऐसे खिलाड़ी के लिए तोड़ा है जो सिर्फ 22 साल का है और उसे न ही आईपीएल, न ही घरेलू स्तर की क्रिकेट का अनुभव है. 

Advertisment

इस खिलाड़ी के लिए गई MI 

मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ईशान किशन के लिए न जाकर झारखंड के 22 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज के लिए गई और इस खिलाड़ी को 75 लाख में खरीदा. रॉबिन आईपीएल में बिके पहले आदिवासी खिलाड़ी हैं. रॉबिन को खरीदने की खुशी एमआई के मालिक आकाश अंबानी के चेहरे पर साफ दिख रही थी. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में भी कहा कि, हम लंबे समय से रॉबिन पर नजर बनाए हुए थे. पिछले सीजन में भी हमने उन्हें खरीदने की कोशिश की थी लेकिन नहीं खरीद पाए लेकिन खुशी है कि इस साल हम उन्हें अपने साथ जोड़ पाए. 

पिछले साल भी मिला था कांट्रेक्ट

रॉबिन मिंज ऐसा नहीं है कि पहली बार ऑक्शन में बिके हैं. आईपीएल 2024 के लिए हुए ऑक्शन में भी रॉबिन मिंज को गुजरात टायटंस ने 3.6 करोड़ में खरीदा था लेकिन सीजन से शुरु होने से पहले ही उनका एक्सिडेंट हो गया और वे उस सीजन नहीं खेल पाए थे.

बेहद संक्षिप्त है करियर 

रॉबिन मिंज को झारखंड की स्थानिय प्रतियोगिताओं में खेलते हैं और तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्हें झारखंड का गेल भी कहा जाता है. रॉबिन ने 6 टी 20 मैचों की 5 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 56 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर 36 है. वहीं स्ट्राइक रेट 215 से उपर है जो काफी है. अगले सीजन उनके प्रदर्शन पर सबकी नजर रहेगी.

ये भी पढे़ें-   ICC : आईसीसी का इंग्लैंड और न्यूजीलैंड पर कड़ा एक्शन, दोनों टीमों को हो गया बड़ा नुकसान

ये भी पढ़ें-  Sufiyan Muqeem: पाकिस्तान के सूफियान मुकीम ने डाला टी 20 इतिहास का सबसे खतरनाक स्पेल, आंकड़े देख आप भी हो जाएंगे हैरान

ये भी पढ़ें-  MS Dhoni: आइपीएल से पहले एमएस धोनी ने किया ऐसा डांस कि वीडियो हो गया वायरल, देखते रह गए दर्शक!

Robin Minz IPL 2025 ipl-news-in-hindi ishan-kishan mumbai-indians
      
Advertisment