New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/03/0Amc17wiPLoczd8K9GGy.jpg)
IPL 2025: आइपीएल से पहले एमएस धोनी ने किया ऐसा डांस कि वीडियो हो गया वायरल, देखते रह गए दर्शक!
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IPL 2025: आइपीएल से पहले एमएस धोनी ने किया ऐसा डांस कि वीडियो हो गया वायरल, देखते रह गए दर्शक!
MS Dhoni Pahadi Dance: महेंद्र सिंह धोनी, आईपीएल 2025 में फिर से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे. इस बार धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया गया है. हाल ही में धोनी का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें धोनी पहाड़ों के बीच ऋषिकेश में पहाड़ी गानों पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो उनके फैंस के लिए खास है, क्योंकि धोनी कभी भी इस अंदाज में दिखाई नहीं दिए थे. वीडियो में धोनी ने वहां मौजूद लोगों के साथ मिलकर मस्ती करते हुए डांस किया. यह उनका एक नया और अलग अंदाज था, जिसे देखकर फैंस बहुत खुश हुए.
Mahi Dancing on Pahadi Song ! 🕺🤩#MSDhoni #WhistlePodu #Dhoni @msdhoni
— TEAM MS DHONI #Dhoni (@imDhoni_fc) December 3, 2024
🎥 via DJ Paras pic.twitter.com/SWQlD4PyDv
आईपीएल 2024 में धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी थी और अब रुतुराज गायकवाड़ टीम के कप्तान बने थे. धोनी सिर्फ विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेल रहे थे. अब आईपीएल 2025 में धोनी अनकैप्ड विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे. बीसीसीआई ने एक नया नियम लागू किया है, जिसके मुताबिक वह खिलाड़ी अनकैप्ड माने जाते हैं जिन्होंने पिछले 5 सालों में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला हो. धोनी ने 2019 में आखिरी बार अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था, इसलिए उन्हें अनकैप्ड खिलाड़ी माना गया है.
एमएस धोनी का आईपीएल करियर बहुत ही शानदार रहा है. अब तक उन्होंने 264 मैच खेले हैं और चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए भी खेला है. धोनी ने 229 पारियों में 5243 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 137.53 और औसत 39.12 का रहा है. इस दौरान धोनी के बल्ले से 24 अर्धशतक भी निकले हैं, जिनमें उनका सबसे बड़ा स्कोर 84* रन है.
आईपीएल 2025 में धोनी का खेलना उनके फैंस के लिए खुशखबरी है. अब सबकी नजरें इस सीजन पर होंगी और धोनी फिर से मैदान पर अपना जलवा दिखाएंगे.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: बटलर और बोल्ट नहीं, इन 2 खिलाड़ियों का साथ छोड़ राजस्थान रॉयल्स ने किया है ब्लंडर, होगा बड़ा नुकसान
ये भी पढ़ें- IPL 2025: विराट कोहली के साथ ओपनिंग करेगा ये खूंखार बल्लेबाज, RCB ने 11.50 करोड़ किए हैं खर्च