Sufiyan Muqeem: पाकिस्तान के सूफियान मुकीम ने डाला टी 20 इतिहास का सबसे शानदार स्पेल

Sufiyan Muqeem ZIM vs PAK: पाकिस्तान के युवा गेंदबाज सूफियान मुकीम ने टी 20 फॉर्मेट में इतिहास रच दिया है. जिंबाब्वे के खिलाफ उनके प्रदर्शन को देख आप भी हैरान हो जाएंगे.

Sufiyan Muqeem ZIM vs PAK: पाकिस्तान के युवा गेंदबाज सूफियान मुकीम ने टी 20 फॉर्मेट में इतिहास रच दिया है. जिंबाब्वे के खिलाफ उनके प्रदर्शन को देख आप भी हैरान हो जाएंगे.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Sufiyan Muqeem

Sufiyan Muqeem (Image- Social Media)

Sufiyan Muqeem ZIM vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट सिर्फ तेज गेंदबाजों के लिए नहीं बल्कि स्पिनर्स के लिए भी जाना जाता है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए सकलैन मुश्ताक, मुश्ताक अहमद, सईद अजमल और दानिश कनेरिया जैसे बेहतरीन स्पिनर्स खेले हैं. पिछले 5-7 सालों में पाकिस्तान की तरफ से कोई बड़ा नाम बतौर स्पिनर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं आया है लेकिन ऐसा लगता है कि पाकिस्तान की ये तलाश सूफियान मुकीम पर आकर खत्म हो सकती है.

Advertisment

जिंबाब्वे के खिलाफ रचा इतिहास

सूफियान मुकीम ने बुलावायो में जिंबाब्वे के खिलाफ खेले गए दूसरे टी 20 में यादगार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के लिए इतिहास रच दिया है. मुकीम ने 2.4 ओवर में महज 3 रन देते हुए 5 विकेट झटके. टी 20 में पाकिस्तान की तरफ से अबतक का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. ये इस फॉर्मेट के सबसे घातक स्पेल में से भी एक है. इसके पहले का रिकॉर्ड उमर गुल के नाम दर्ज था. गुल ने 2 बार 6-6 रन देकर 5-5 विकेट झटके थे. 2009 में एक बार न्यूजीलैंड के खिलाफ तो एक हार 2013 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये कारनामा किया था. 

करियर पर नजर 

25 साल के सूफियान मुकीम ने अबतक सिर्फ 7 टी 20 मैच खेले हैं और 14 विकेट लिए हैं. 3 रन पर 5 विकेट न सिर्फ उनका बल्कि पूरे पाकिस्तान का बेस्ट बन चुका है. 

बलोच से रखते हैं संबंध

15 नवंबर 1999 को बलोच में जन्में सूफियान बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर हैं. 2023 में उन्होंने हांगकांग के खिलाफ डेब्यू किया था. वे पीएसएल में पेशावर जल्मी के लिए खेलते हैं. सूफियान एमर्जिंग एशिया कप 2024 में भारत के खिलाफ हुए मैच से चर्चा में आए थे. उनका अभिषेक शर्मा के साथ विवाद हुआ था. 

ये भी पढ़ें-  MS Dhoni Pahadi Dance: आइपीएल से पहले एमएस धोनी ने किया ऐसा डांस कि वीडियो हो गया वायरल, देखते रह गए दर्शक!

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: CSK ने खर्च किए हैं 12 करोड़, छक्के लगाने में एमएस धोनी से भी आगे, 2 ओवर में मैच फिनिश करता है ये बल्लेबाज

ये भी पढ़ें-  T20 World Cup: 2025 में भारत में खेला जाएगा टी 20 विश्व कप, जानें पाकिस्तान अपने मैच कहां खेलेगा?

cricket news in hindi ZIM vs Pak Sufiyan Muqeem
      
Advertisment