T20 World Cup: भारत में 2025 में एक टी 20 विश्व कप खेला जाना है. क्रिकेट फैंस और खिलाड़ियों के लिए ये एक बड़ी खुशखबरी है. 2023 में वनडे विश्व कप की मेजबानी के बाद भारत दूसरे बड़े इवेंट की मेजबानी के लिए तैयार है. इस इवेंट के लिए दुनिया की तमाम बड़ी टीमें भारत का दौरा करेंगी.
2025 में खेला जाएगा
आप सोच रहे होंगे कि पुरुषों का अगला टी 20 विश्व कप भारत में तो होना है लेकिन वो 2026 में खेला जाना है. वहीं महिला टी 20 विश्व कप हाल ही में यूएई में संपन्न हुई है. फिर ये कैसा विश्व कप है जो भारत में खेला जाना है. तो आपको बता दें कि 2025 में खेला जाने वाला विश्व कप विमेंस ब्लाइंट टी 20 विश्व कप है और 2025 में इसके आयजोन की जिम्मेदारी भारत को मिल चुकी है. बता दें कि ये पहला ब्लाइंड विमेन टी 20 विश्व कप होगा.
पाकिस्तान में हुआ निर्णय
ब्लाइंड विमेंस क्रिकेट टी 20 विश्व कप विश्व ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल से संबंध (WBCC) है. ये ICC से संबद्ध नहीं है और न ही भारत की टीम बीसीसीआई से संबद्ध है. भारत में विश्व कप कराने के लिए WBCC की मीटिंग पाकिस्तान के मुल्तान में हुई थी और यहीं पर भारत को मेजबानी देने की घोषणा की गई.
कहां खेलेगा पाकिस्तान?
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर फिलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पीसीबी आमने सामने है. बीसीसीआई टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने के हक में नहीं है और हाईब्रिड मॉडल की मांग कर रहा है वहीं पाकिस्तान ने भी हाईब्रिड मॉडल के लिए आगे के भारत में होने वाले आईसीसी इवेंट में अपने लिए भी इसी मॉडल की मांग की है. फिलहाल दोनों बोर्ड पेज पर नहीं है. ऐसे में क्या पाकिस्तान की महिला ब्लाइंड टीम भारत के दौरे पर टी 20 विश्व कप खेलने आएगी. इस पर भी मुल्तान में हुई बैठक में फैसला ले लिया गया है. फैसले के मुताबिक अगर पाकिस्तान टीम भारत नहीं आती है या उन्हें विजा संबंधी कोई दिक्तत होती है तो फिर वे अपने मैच नेपाल या श्रीलंका में खेलेंगी.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: बटलर और बोल्ट नहीं, इन 2 खिलाड़ियों का साथ छोड़ राजस्थान रॉयल्स ने किया है ब्लंडर, होगा बड़ा नुकसान
ये भी पढ़ें- IPL 2025: विराट कोहली के साथ ओपनिंग करेगा ये खूंखार बल्लेबाज, RCB ने 11.50 करोड़ किए हैं खर्च