/newsnation/media/media_files/2025/04/25/mEyQHtbQlarpNICvrLor.jpg)
IPL 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है, और इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना भी काफी कम दिख रही है. टीम के फैंस को जिस तरह की उम्मीद थी, वह उम्मीद अब तक पूरी नहीं हो पाई है. अब सीएसके को अपना अगला मैच शुक्रवार 25 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलना है. यह मैच खास होने वाला है क्योंकि इस मैच मे एमएस धोनी एक अहम रिकॅार्ड अपने नाम कर सकते हैं.
एमएस धोनी का 400वां टी20 मैच
25 अप्रैल को होने वाले इस मैच में धोनी अपने टी20 करियर का 400वां मैच खेलेंगे. यह उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी. इस मैच मे उतरते ही धोनी चौथे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे ये कारनामा करने वाले, धोनी ने इस सीजन के पहले कुछ मैचों में सीएसके की कप्तानी नहीं की थी, लेकिन रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद उन्होंने टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी फिर से संभाली. धोनी इस मैच में टॉस करने के लिए मैदान पर उतरेंगे, और इस साथ ही वह रोहित शर्मा, विराट कोहली और दिनेश कार्तिक के साथ एक विशेष क्लब का हिस्सा बन जाएंगे.
भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी
- रोहित शर्मा - 456 मैच
- दिनेश कार्तिक - 412 मैच
- विराट कोहली - 408 मैच
- एमएस धोनी - 399 मैच
Ms धोनी का टी20 करिअर
- मैच - 399
- रन - 7566
- हाईएस्ट स्कोर - 84*
- औसत - 38.02
- स्ट्राइक रेट - 135.90
- शतक - 0
- अर्धशतक - 28
- चौके - 527
- छक्के - 346
- कैच - 227
- स्टंपिंग - 91
Ms धोनी IPL करिअर
- मैच -272
- रन - 5377
- हाईएस्ट स्कोर - 84*
- औसत - 38.96
- स्ट्राइक रेट - 137.87
- शतक - 0
- अर्धशतक - 24
- चौके - 373
- छक्के - 260
- कैच - 155
- स्टंपिंग - 46
ये भी पढ़ें:IPL RECORD: धोनी, रोहित या विराट नहीं इस विदेशी ने जीते हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड
ये भी पढ़ें:IPL इतिहास में इस गेंदबाज ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, जो 2 बार जीत चुका है पर्पल कैप