MS Dhoni IPL Records: आईपीएल 2025 में एमएस धोनी का बल्ला भले ही शांत नजर आ रहा हो, लेकिन विकेट के पीछे उनका जादू अब भी बरकरार है. 8 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में धोनी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. जैसे ही उन्होंने रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर नेहल वढेरा का कैच पकड़ा, वैसे ही वे आईपीएल इतिहास में विकेटकीपर के तौर पर 150 कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.
धोनी ने विकेट के पीछे दिखाया दम
धोनी इस सीजन में ज्यादातर मैचों में निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आ रहे थे. पंजाब के खिलाफ खेले गए इस मैच में उन्होंने पहली बार खुद को ऊपर भेजा और नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे. धोनी ने 12 गेंदों में 27 रन की पारी खेली, जिसमें 1 चौका और 3 छक्के शामिल रहे. उनका स्ट्राइक रेट रहा 225 का रहा. हालांकि, ये पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी. पंजाब किंग्स ने CSK को इस मैच मे 18 रन से हरा दिया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पूरन-मार्श का आईपीएल 2025 में जलवा, दोनों ने मिलकर लगाए हैं इन 3 टीमों से ज्यादा छक्के
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 43 की उम्र में भी धोनी का जवाब नहीं, CSK के लिए आईपीएल 2025 में जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के
विकेटकीपिंग में सबसे आगे धोनी
- एमएस धोनी – 150 कैच
- दिनेश कार्तिक – 137 कैच
- रिद्धिमान साहा – 87 कैच
- ऋषभ पंत – 76 कैच
- क्विंटन डी कॉक – 66 कैच
धोनी का यह रिकॉर्ड इसलिए भी खास है क्योंकि वे अब 43 साल पार कर चुके हैं, बावजूद इसके उनकी विकेट के पीछे की फुर्ती काबिलेतारीफ है.
क्या धोनी अगले मैच मे ऊपर खेलेंगे?
अब सवाल यही है कि क्या एमएस धोनी आगे भी इसी तरह बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आएंगे और टीम को मजबूती देंगे? उनके अनुभव और स्ट्राइक रेट को देखते हुए यही माना जा रहा है कि अगर धोनी जल्द क्रीज पर आते हैं, तो चेन्नई के जीतने की संभावनाएं और बढ़ सकती हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: अहमदाबाद की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होगा दबदबा? हाईस्कोरिंग हो सकता है GT vs RR का मिच
ये भी पढ़ें: Priyansh Arya: ऑक्शन में 3.8 करोड़ मिलने पर उठे थे सवाल, शतक जड़ प्रियांश आर्या ने आलोचकों को दिया करारा जवाब