IPL 2025: आईपीएल (IPL) की दो सबसे बड़ी टीमें, मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), हमेशा से फैंस के बीच चर्चा का बड़ा कारण रही हैं. इन दोनों टीमों का मुकाबला हमेशा रोमांचक होता है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भी इनकी राइवलरी देखने को मिली. लेकिन इस बार यह मुकाबला मैदान पर नहीं, बल्कि खिलाड़ियों को खरीदने के लिए हुआ.
दीपक चाहर और कर्ण शर्मा पर मुंबई की नजर
ऑक्शन के दूसरे दिन मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे भरोसेमंद तेज गेंदबाज दीपक चाहर को 9.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया. चाहर को एमएस धोनी का खास खिलाड़ी माना जाता है. इसके बाद मुंबई ने 50 लाख रुपये में कर्ण शर्मा को भी खरीद लिया, जिन्हें धोनी का लकी चार्म कहा जाता है.
कर्ण शर्मा क्यों हैं धोनी का लकी चार्म?
कर्ण शर्मा को लकी चार्म इसलिए कहा जाता है क्योंकि वह जिस भी टीम में रहे, उस टीम ने खिताब जीता. 2018 और 2021 में जब कर्ण सीएसके का हिस्सा थे, तब टीम ने आईपीएल जीता.था इससे पहले 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद और 2017 में मुंबई इंडियंस के साथ रहते हुए भी उनकी टीम चैंपियन बनी थी.
कर्ण शर्मा का प्रदर्शन
कर्ण शर्मा एक लेग स्पिनर हैं और उन्होंने अब तक 84 आईपीएल मैचों में 76 विकेट लिए हैं. उनका प्रदर्शन हमेशा टीम के लिए फायदेमंद रहा है.
मुंबई इंडियंस का स्क्वाड
आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस ने मजबूत टीम बनाई है. इसमें रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर और कर्ण शर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. इनके अलावा ट्रेंट बोल्ट, रीस टॉपले और अर्जुन तेंदुलकर भी टीम का हिस्सा हैं.
मुंबई इंडियंस ने इस बार ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका दिया है. धोनी के भरोसेमंद खिलाड़ियों को खरीदकर मुंबई ने अपनी टीम को और मजबूत बना लिया है. अब देखना होगा कि आईपीएल 2025 में ये खिलाड़ी मुंबई को चैंपियन बना पाते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स खुद को समझ रही है मजबूत, लेकिन इस वजह से टूटेगा फैंस का दिल
ये भी पढ़ें: IPL: RCB ये हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली 5 टीमें, तीसरे नंबर पर है RCB