IPL 2025: इन 10 विदेशी गेंदबाजों से सभी टीमों को रहना होगा सावधान, गेंदबाजी में बरपाते हैं कहर

IPL 2025: आईपीएल 2025 में फ्रेंचाइजियों ने गेंदबाजों पर खूब पैसा खर्च किया है. आइए जानते हैं ऐसे 10 विदेशी गेंदबाजों के बारे में जो इस आईपीएल में अपनी-अपनी टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में फ्रेंचाइजियों ने गेंदबाजों पर खूब पैसा खर्च किया है. आइए जानते हैं ऐसे 10 विदेशी गेंदबाजों के बारे में जो इस आईपीएल में अपनी-अपनी टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
ipl 2025 mega auction top 10 foreign fast bowlers

IPL 2025: इन 10 विदेशी गेंदबाजों से सभी टीमों को रहना होगा सावधान, गेंदबाजी में बरपाते हैं कहर Photograph: (Social Media)

IPL 2025: टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन जल्द शुरू होने वाला है. नवंबर 2024 में हुए मेगा ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने के लिए जमकर पैसा खर्च किया है. आईपीएल में बल्लेबाजों का दबदबा तो रहता है, लेकिन गेंदबाज भी मैच जिताने मे अहम भूमिका निभाते हैं. इस बार कई विदेशी गेंदबाज अपनी रफ्तार और काबिलियत से मैदान पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही 10 विदेशी गेंदबाजों के बारे मे जो इस सीजन मे अपनी गेंदबाजी से अपनी टीम को जिता सकते हैं.

Advertisment

चेन्नई सुपर किंग्स – मथीशा पथिराना

श्रीलंका के युवा गेंदबाज मथीशा पथिराना को चेन्नई सुपर किंग्स ने 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. मथीशा पथिराना ने 2023 से आईपीएल खेलना शुरू किया और अब तक 20 मैचों में 34 विकेट झटके हैं. पथिराना अपने  सटीक और तेज योर्कर और मलिंगा की तरह स्लिंग एक्शन से गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं.

दिल्ली कैपिटल्स – मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को दिल्ली कैपिटल्स ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. स्टार्क ने अब तक आईपीएल मे 41 मैचों में 51 विकेट लिए हैं.  आईपीएल में  स्टार्क दिल्ली के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती देंगे. अपनी तेज और घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.

गुजरात टाइटंस – कगिसो रबाडा

दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा को गुजरात टाइटंस ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा. रबाडा ने 80 आईपीएल मैचों में 117 विकेट लिए हैं. उनकी तेज गेंदबाजी किसी भी बल्लेबाज के लिए चुनौती साबित हो सकती  है.

कोलकाता नाइट राइडर्स – एनरिक नॉर्टजे

तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर एनरिक नॉर्त्जे को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा. नॉर्त्जे ने अब तक 46 मैचों में 60 विकेट लिए हैं. उनकी रफ्तार और सटीक  गेंदबाजी कोलकाता के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.

लखनऊ सुपरजायंट्स – शमार जोसेफ

वेस्टइंडीज के युवा गेंदबाज शमार जोसेफ को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 75 लाख रुपये में खरीदा. जोसेफ ने अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. वह इस सीजन भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, अब देखना यह है कि उन्हें खेलने का मौका मिलता है या नहीं. शमर जोसेफ ने अपनी घातक गेंदबाजी से वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

मुंबई इंडियंस – ट्रेंट बोल्ट

न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट को मुंबई इंडियंस ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा. बोल्ट ने अब तक 103 आईपीएल मैचों में 121 विकेट लिए हैं. उनकी स्विंग गेंदबाजी और अनुभव मुंबई इंडियंस के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है.

पंजाब किंग्स – लॉकी फर्ग्यूसन

न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन को पंजाब किंग्स ने 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम मे सामिल किया है. फर्ग्यूसन ने अब तक 45 मैचों में 46 विकेट लिए हैं. वह अपनी तेज गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.

राजस्थान रॉयल्स – जोफ्रा आर्चर

इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर को राजस्थान रॉयल्स ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. आर्चर ने 40 आईपीएल मैचों में 40 विकेट लिए हैं. उनकी वापसी  से राजस्थान की गेंदबाजी अटैक को मजबूती मिलेगी  जोफ्रा आर्चर ने पहले भी राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छा किया है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – जोश हेजलवुड

ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को आरसीबी ने 12.50 करोड़ रुपये में टीम के साथ जोड़ा है.  हेजलवुड ने अब तक 12 मैचों में 35 विकेट लिए हैं. उनकी सटीक लाइन-लेंथ टीम के लिए कारगर साबित हो सकती है.

सनराइजर्स हैदराबाद – पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया. कमिंस ने 58 मैचों में 63 विकेट लिए हैं. वह हैदराबाद के लिए 2024 मे कप्तानी भी कर रहे थे. इस सीजन मे अपने अनुभव और तेज गेंदबाजी से टीम को ट्राफी दिला सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें-   Rishabh Pant: इससे ज्यादा नहीं बोल सकता, रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट से ड्रॉप होने पर ऋषभ पंत के बयान से मची सनसनी

ये भी पढ़ें-  Jasprit Bumrah: तु क्यू बोल रहा, तेरी क्या प्रॉब्लम है, पहले डराया और अगली गेंद पर बुमराह ने किया आउट, देखें Video

 

 

 

 

 

IPL 2025
      
Advertisment