Shivam Dube: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मुंबई और सर्विसेस टीम के बीच 3 दिसंबर को खेले गए मुकाबले में शिवम दुबे ने जबरदस्त बैटिंग की. मुंबई के लिए खेलते हुए उन्होंने पांचवें नंबर पर आकर सिर्फ 37 गेंदों में नाबाद 71 रन ठोक दिए. उनकी इस पारी में दो चौके और छह छक्के शामिल थे. उन्होंने करीब 192 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और सर्विसेस टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. दुबे की इस पारी की बदौलत मुंबई ने 193 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.
सूर्यकुमार यादव ने भी किया कमाल
इस मैच में सिर्फ शिवम दुबे ही नहीं, बल्कि सूर्यकुमार यादव ने भी शानदार खेल दिखाया. उन्होंने 46 गेंदों में 70 रन बनाए, जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल थे. दोनों बल्लेबाजों की धमाकेदार पारियों ने मुंबई को मैच में मजबूती दी और टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया.
IPL में भी किया था शानदार प्रदर्शन
शिवम दुबे को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. पिछले सीजन में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में तीन अर्धशतक के साथ 396 रन बनाए थे. इस प्रदर्शन की बदौलत उन्हें आईसीसी टी-20 विश्व कप 2024 की टीम में भी जगह मिली थी. हालांकि, वहां उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह सिर्फ 133 रन बना सके.
जल्द कर सकते हैं टीम इंडिया में वापसी
शिवम दुबे की यह पारी उनके लिए काफी अहम है. अगर वह इसी तरह घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते रहे, तो जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: बटलर और बोल्ट नहीं, इन 2 खिलाड़ियों का साथ छोड़ राजस्थान रॉयल्स ने किया है ब्लंडर, होगा बड़ा नुकसान
ये भी पढ़ें- IPL 2025: विराट कोहली के साथ ओपनिंग करेगा ये खूंखार बल्लेबाज, RCB ने 11.50 करोड़ किए हैं खर्च