/newsnation/media/media_files/2025/02/16/kJu7yxHncWRs52YWqqHp.jpg)
IPL 2025: केकेआर और आरसीबी के बीच होगा पहला मुकाबला (Social Media)
IPL 2025 RCB Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का शेड्यूल सामने आ गया है. 22 मार्च से आईपीएल 2025 की शुरुआत होगी. वहीं IPL 2025 का फाइनल मैच 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. इस सीजन कुल 74 मुकाबले 13 शहरों में खेले जाएंगे. सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियंन कोलकाता नाइट राइर्डर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs KKR) के बीच ईडन गार्डन में खेला जाएगा.
RCB और CSK के बीच खेले जाएंगे 2 मुकाबले
IPL 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 22 मार्च को खेला जाएगा. हाल में RCB ने रजत पटीदार को अपना कप्तान बनाया है. वहीं केकेआर के खिलाफ पहला मैच खेलने के बाद RCB अपना दूसरा मैच 28 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी. इस दिन एमएस धोनी और विराट कोहली एक साथ खेलते नजर आएंगे. खास बात यह है कि इस सीजन RCB और CSK के बीच 2 मुकाबले खेले जाएंगे.
IPL 2025 के लिए RCB का पूरा शेड्यूल
- 22 मार्च - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs कोलकाता नाइटराइडर्स (RCB vs KKR)
- 28 मार्च - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK)
- 2 अप्रैल - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs गुजरात टाइटंस (RCB vs GT)
- 7 अप्रैल - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs मुंबई इंडियंस (RCB vs MI)
- 10 अप्रैल - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC)
- 13 अप्रैल - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR)
- 18 अप्रैल - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS)
- 20 अप्रैल - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS)
- 24 अप्रैल - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR)
- 27 अप्रैल - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC)
- 3 मई - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK)
- 9 मई - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG)
- 13 मई - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH)
- 17 मई - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR)
🚨 IPL 2025 Full Schedule Released! 🚨
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) February 16, 2025
🗓️ Here’s when, where, and who we’ll face in the #TataIPL2025. 🔥
We’re locking horns with CSK, RR, PBKS, KKR and DC twice. We play MI, GT, LSG and SRH once. 💪
Save the dates, 12th Man Army. We are ready to #PlayBold! 🙌 #ನಮ್ಮRCB… pic.twitter.com/92NpYAw8e3
यह भी पढ़ें: Champions Trophy में इस टीम से एक ही बार हुई है भारत की भिड़ंत, फाइनल में टीम इंडिया को मिली थी शिकस्त
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: दुबई एयरपोर्ट पर इस अंदाज में फैंस के साथ मस्ती करते दिखे रोहित शर्मा, Video देख खुश हो जाएंगे आप