IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन रोमांचक मोड़ पर है. सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में सीएसके ने आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के हीरो बने महेंद्र सिंह धोनी, जिन्होंने आखिरी के ओवरों में तूफानी पारी खेली. धोनी नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने उतरे और आते ही लखनऊ के गेंदबाजों पर टूट पड़े. उन्होंने सिर्फ 11 गेंदों में 26 रन की नाबाद पारी खेली. धोनी की इस पारी में 4 चौके और एक गगनचुम्मी छक्का भी शामिल था. उनकी इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
43 साल 281 दिन में धोनी ने रचा इतिहास
धोनी अब IPL इतिहास के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं जिसे 'प्लेयर ऑफ द मैच'
का खिताब मिला है. उन्होंने इस लिस्ट में कई बड़े नामों को पीछे छोड़ दिया है.
IPL में सबसे उम्रदराज 'प्लेयर ऑफ द मैच' जीतने वाले 5 खिलाड़ी
1. एमएस धोनी – 43 साल 281 दिन (2025)
2. प्रवीण तांबे – 43 साल 60 दिन (2014)
3. शेन वॉर्न – 41 साल 223 दिन (2011)
4. एडम गिलक्रिस्ट – 41 साल 181 दिन (2013)
5. क्रिस गेल – 41 साल 35 दिन (2020)
धोनी की पारी ने जगाई उम्मीद
धोनी की यह पारी सिर्फ एक पारी नहीं थी, यह उस भरोसे की मिसाल थी जो करोड़ों फैंस को ‘थाला’ पर है. IPL के इस सीजन में भले ही CSK का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा हो, लेकिन धोनी ने बता दिया कि जब टीम को जरूरत होती है, वो सबसे आगे खड़े होते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: MS Dhoni के रिव्यू सिस्टम से पवेलियन लौटे निकोलस पूरन, CSK के कप्तान की खूब हो रही तारीफ
यह भी पढ़ें: 'MS Dhoni में बहुत जान बाकी है', 236 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर CSK को दिलाई जीत, साबित हुए हीरो
यह भी पढ़ें: लड़ाई वाली बहुत देखी, अब जसप्रीत बुमराह और करुण नायर के प्यार वाली वीडियो देखिए, वायरल हो रही है