/newsnation/media/media_files/2025/03/21/HzXyLSUSTl3ImuJkGcSb.jpg)
IPL 2025: धोनी के गढ़ में रोहित शर्मा का जलवा, 'चेपक' में हिटमैन के साथ सेल्फी-ऑटोग्राफ के लिए लगी फैंस की भीड़, देखें तस्वीरें (X)
IPL 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है और उनकी लोकप्रियता हर आईसीसी इवेंट के साथ बढ़ती ही जा रही है. वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल खेलने के बाद रोहित ने अपनी कप्तानी में भारत को टी 20 विश्व कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जिताया है. इसके बाद रोहित विश्व क्रिकेट में एक बड़े ब्रांड के रुप में उभरे हैं. इसका असर IPL मे भी देखने को मिल रहा है.
धोनी के गढ़ में रोहित का जलवा
चेन्नई को एमएस धोनी का गढ़ माना जाता है. सीएसके के फैंस के लिए धोनी से बड़ा क्रिकेटर और कप्तान नहीं है. धोनी के लिए फैंस पूरे स्टेडियम को पीली जर्सी से भर देते हैं. लेकिन इसी स्टेडियम में जब रोहित शर्मा पहुंचे तो उनके लिए फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. फैंस रोहित के साथ सेल्फी और उनके ऑटोग्राफ के लिए लंबी कतार में खड़े दिखे जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
Everyone wants a selfie & autograph from Rohit Sharma at Chepauk ❤️ pic.twitter.com/eNilSA4ZX2
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 21, 2025
ROHIT SHARMA, AN EMOTION...!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 21, 2025
- Rohit giving autograph to CSK fans at Chepauk. 💙 pic.twitter.com/rpILAvuvEg
23 मार्च को CSK vs MI मुकाबला
आईपीएल 2025 में सीएसके और मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच एक दूसरे के खिलाफ 23 मार्च को चेपक स्टेडियम यानी एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेंगी. सीएसके अपने होम ग्राउंड में हमेशा से बेहतर टीम रही है. वहीं एमआई एक मजबूत टीम है. दोनों टीमें 5-5 बार खिताब जीत चुकी हैं. एक दूसरे के होम ग्राउंड में जीत हासिल करती रही हैं. ऐसे में 23 मार्च को एक रोमांचक मैच होने की संभावना है.
रोहित के पास बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका
2008 से आईपीएल खेल रहे रोहित शर्मा अबतक 257 मैच खेल चुके हैं. 2 शतक और 43 अर्धशतक की मदद से उन्होंने 6628 रन बनाए हैं. अगर इस सीजन में रोहित 372 रन बना लेते हैं तो उनके 7000 रन हो जाएंगे. आईपीएल में 7000 रन बनाने वाले रोहित विराट के बाद दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें-KKR vs RCB: IPL 2025 का पहला मैच जीतने की प्रबल दावेदार क्यों है KKR? ये हैं 3 अहम वजह
ये भी पढ़ें- IPL 2025: रजत को RCB की कप्तानी मिलते ही ऋतुराज गायकवाड़ ने किया था ये मैसेज, लिखी थी खास बात
ये भी पढ़ें-IPL 2025: बल्लेबाज या गेंदबाज, इडेन-गार्डन की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां खेला जाएगा KKR vs RCB ओपनिंग मैच