IPL 2025: IPL के सबसे सफल तेज गेंदबाज बने भुवनेश्वर कुमार, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, बने नंबर 1

IPL 2025: आईपीएल 2025 में भुवनेश्वर कुमार ने नया इतिहास रचते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने ड्वेन ब्रावो और लसिथ मलिंगा जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में भुवनेश्वर कुमार ने नया इतिहास रचते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने ड्वेन ब्रावो और लसिथ मलिंगा जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Bhuvneshwar Kumar became the highest wicket taker in IPL history as a fast bowler

IPL 2025: IPL के सबसे सफल तेज गेंदबाज बने भुवनेश्वर कुमार, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, बने नंबर 1 Photograph: (ANI)

IPL 2025: आईपीएल का 18वां सीजन खेला जा रहा है. 7 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में आरसीबी ने 12 रन से जीत दर्ज की. इस मैच में भले ही आरसीबी के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार थोड़े महंगे साबित हुए, लेकिन उन्होंने इतिहास रच दिया. भुवनेश्वर अब आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं.

Advertisment

1. भुवनेश्वर कुमार 

भुवनेश्वर कुमार ने 2011 में आईपीएल में कदम रखा था और तब से वह लगातार इस लीग में अपनी गेंदबाजी से छाप छोड़ते आ रहे हैं. इस सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने एक विकेट लेते ही आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.अब तक खेले गए 179 मैचों में उन्होंने कुल 184 विकेट झटके हैं. अपनी स्विंग और सटीक लाइन-लेंथ से वो बल्लेबाजों के लिए हमेशा मुश्किलें खड़ी करते रहे हैं. डेविड वॉर्नर से लेकर विराट कोहली तक, कई बड़े बल्लेबाज उनके शिकार बन चुके हैं.

2. ड्वेन ब्रावो

वेस्टइंडीज के पूर्व स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो टी20 क्रिकेट के बेहतरीन गेंदबाज माने जाते हैं. उन्होंने आईपीएल में भी अपने यॉर्कर और स्लो बॉल्स से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है. ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों के लिए खेलते हुए 161 मैचों में 183 विकेट चटकाए. उनका बेस्ट परफॉर्मेंस डेथ ओवर्स में देखने को मिलता था, जहां उन्होंने कई बार अपनी गेंदबाजी से मैच जिताए है.

3. लसिथ मलिंगा

श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को उनकी यॉर्कर गेंदों के लिए जाना जाता है. उनका अनोखा गेंदबाजी एक्शन और डेथ ओवर्स में शानदार कंट्रोल उन्हें खास बनाता था. मलिंगा ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए 122 मैच खेले और 170 विकेट लिए. एक दौर में वो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे. उनकी गेंदबाजी ने मुंबई इंडियंस को कई बार चैंपियन बनाने में मदद की.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: कोच की ये बात सुनते ही लोटपोट हुए विराट कोहली, सोशल मीडिया पर लोग जमकर शेयर कर रहे हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी ने रचा इतिहास, मुंबई के खिलाफ बनाया आईपीएल का बड़ा कीर्तिमान

 

 

 

 

 

 

IPL 2025
      
Advertisment