IPL 2025: आईपीएल में हर साल कई खिलाड़ी टीम बदलते हैं. कुछ पर बड़ी बोली लगती है तो कुछ को नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिलता, लेकिन जब वे किसी नई टीम के लिए डेब्यू करते हैं, तो खुद को साबित करने का दबाव होता है. कुछ खिलाड़ियों ने इस मौके को भुनाया और अपने पहले ही मैच में शतक लगाकर नई टीम के लिए अच्छी शुरुआत की. आइए जानते हैं ऐसे 4 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने आईपीएल में नई टीम के लिए डेब्यू मैच में शतक जड़ा.
1. ब्रेंडन मैकुलम
आईपीएल का पहला मैच आज भी सबको याद है. 2008 में जब कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी का पहला मुकाबला हुआ था, तब ब्रेंडन मैकुलम ने इतिहास रच दिया था. उन्होंने 73 गेंदों पर नाबाद 158 रन बनाए थे. उनकी इस पारी ने आईपीएल की चमक को बढ़ा दिया और कोलकाता को बड़ी जीत दिलाई. ये आज भी किसी खिलाड़ी का डेब्यू मैच में सबसे बड़ा स्कोर है.
2. माइकल हसी
ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी भी पहले सीजन में कमाल कर चुके हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 54 गेंदों पर नाबाद 116 रन बनाए थे. उनकी इस पारी ने चेन्नई को बड़े स्कोर तक पहुंचाया और टीम को शानदार जीत मिली. हसी की ये पारी आईपीएल इतिहास की बेहतरीन पारियों में से एक मानी जाती है.
3. क्रिस गेल
कैरेबियाई स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल 2011 में आरसीबी के लिए खेले और आते ही अपना जलवा दिखा दिया. उन्हें इस सीजन में कोई खरीददार नहीं मिला था, लेकिन बाद में आरसीबी ने उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया. गेल ने इस मौके को हाथ से नहीं जाने दिया और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 55 गेंदों पर नाबाद 102 रन बना दिए. इसके बाद गेल आईपीएल में सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक बन गए.
4. ईशान किशन
2025 के आईपीएल ऑक्शन में ईशान किशन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ में खरीदा था. उन्होंने आते ही अपनी कीमत साबित कर दी और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले ही मैच में 47 गेंदों पर 106 रन बना डाले. उनकी पारी में 11 चौके और 6 छक्के शामिल थे. ईशान की इस धमाकेदार शुरुआत से हैदराबाद को बड़ी उम्मीदें मिल गई हैं और वे टीम के लिए बड़ा मैच विनर साबित हो सकते हैं.
आईपीएल में जब खिलाड़ी टीम बदलते हैं, तो उनके ऊपर खुद को साबित करने का प्रेशर होता है. लेकिन इन 4 बल्लेबाजों ने दिखा दिया कि चाहे टीम कोई भी हो, टैलेंट के दम पर कमाल किया जा सकता है. ब्रेंडन मैकुलम, माइकल हसी, क्रिस गेल और अब ईशान किशन ने अपने नए सफर की शुरुआत ही शतक के साथ की और आईपीएल इतिहास में खास जगह बना ली है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में चोटिल हुए ये 2 खिलाड़ी, आईपीएल 2025 से बाहर होने पर होगा करोड़ों का नुकसान
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस को सीएसके से बदला लेने का मिलेगा मौका, एक और बार इस दिन भिड़ेगी ये दोनों टीमें