IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां मैच राजस्थान रॉयल्स और सीएसके के बीच गुवाहाटी में खेला गया. आरआर ने सीएसके को 6 रन से हराकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की. इस जीत में नितीश राणा और वानिंदु हसंरगा की भूमिका अहम मानी जा रही है और है भी लेकिन एक और खिलाड़ी है जिसने आरआर की जीत के सपने को सच बनाने में अहम रोल अदा किया है. इस खिलाड़ी का प्रदर्शन पिछले 2 मैच में खराब रहा था लेकिन इस मैच में टीम को लिए वो हीरो साबित हुआ.
इस खिलाड़ी की रही बड़ी भूमिका
राजस्थान रॉयल्स के प्रमुख तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर सीजन के पहले दोनों मैचों बेहद महंगे साबित हुए थे. एसआरएच के खिलाफ तो उन्होंने 4 ओवर में 76 रन लुटा दिए थे. इस वजह से उन्हें ड्रॉप करने की मांग चल रही थी लेकिन टीम ने इस खिलाड़ी पर भरोसा रखा और उस पर वे खड़े साबित हुए. आर्चर ने सीएसके के खिलाफ 3 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर रचिन रवींद्र का अहम विकेट लिया. इसमें एक मेडन भी था. अगर ये स्पेल न आया होता तो आरआर का जितना मुश्किल था.
नितीश और हसरंगा की भी बड़ी भूमिका
राजस्थान रॉयल्स के लिए निश्चित रुप से नितीश राणा और वानिंदु हसरंगा की भी अहम भूमिका रही. बल्लेबाजी के दौरान राणा 36 गेंद पर 5 छक्के और 10 चौके लगाते हुए 81 रन बनाए थे जबकि गेंदबाजी के दौरान हसरंगा ने 4 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट लिए थे.
ऐसा रहा मैच
टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए आरआर ने 9 विकेट पर 182 रन बनाए थे. सीएसके 20 ओवर में विकेट पर 176 रन ही बना सकी और मैच 6 रन से हार गई. सीएसके की 3 मैचों में ये लगातार दूसरी हार थी जबकि 3 मैचों में आरआर की पहली जीत.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: MS Dhoni बड़ा नाम लेकिन CSK के फायदे के लिए इस खिलाड़ी को करें फॉलो, हर मैच में मिल सकती है जीत
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 'रियान से कम नहीं, राजस्थान रॉयल्स को सही इस्तेमाल करना होगा', चेतेश्वर पुजारा ने ध्रुव जुरेल की बैटिंग ऑर्डर पर उठाए सवाल
ये भी पढ़ें- IPL 2025: SRH के ये 2 सस्ते खिलाड़ी डेब्यू सीजन में ही मचा रहे हैं धमाल, एक ने बल्ले तो एक ने गेंद से दिखाया दम
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 'क्रिकेट का पैशन या पैसे का दबाव', आखिर इंजर्ड पैर के साथ राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के लिए पसीना क्यों बहा रहे?