IPL 2025: लगातार हार के बाद मुंबई इंडियंस कर सकती है प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव, ये 3 खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

IPL 2025: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का खराब प्रदर्शन जारी है. आरसीबी के खिलाफ हार के बाद टीम मैनेजमेंट प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव कर सकता है. आइए जानते हैं किन 3 खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का खराब प्रदर्शन जारी है. आरसीबी के खिलाफ हार के बाद टीम मैनेजमेंट प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव कर सकता है. आइए जानते हैं किन 3 खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
IPL 2025 After consecutive defeats  Mumbai Indians can make big changes in playing 11 these 3 players can be out

IPL 2025: लगातार हार के बाद मुंबई इंडियंस कर सकती है प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव, ये 3 खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर Photograph: (ANI)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस  का प्रदर्शन अब तक इस सीजन मे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. फैंस को उम्मीद थी कि जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद टीम जीत की राह पर लौटेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आरसीबी के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में हुए मैच में मुंबई को 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद टीम की रणनीति और प्लेइंग 11 पर सवाल उठने लगे हैं. कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं. 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मैच में टीम की प्लेइंग 11 से ये 3 खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं.

Advertisment

1. मिचेल सैंटनर 

न्यूजीलैंड के अनुभवी ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर को मुंबई इंडियंस ने गेंदबाजी में बीच के ओवरों में रन रोकने की जिम्मेदारी दी थी, लेकिन अभी तक मिचेल सैंटनर  इस काम में सफल नहीं हो पाए. आरसीबी के खिलाफ उन्होंने अपने 4 ओवर में 40 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया. इस खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें अगले मैच की प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है. उनकी जगह अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान को मौका मिल सकता है.

2. विल जैक्स 

इंग्लैंड के स्पिन ऑलराउंडर विल जैक्स का प्रदर्शन भी RCB के खिलाफ कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने गेंदबाजी में सिर्फ 1 ओवर किया और 10 रन खर्च कर दिए, जबकि बल्लेबाजी में 18 गेंदों पर 22 रन ही बना पाए. ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें ड्रॉप कर बेवोन जैकब्स को मौका दे सकता है. जैकब्स  को लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है. साथ ही, युवा खिलाड़ी नमन धीर को नंबर 3 पर प्रमोट किया जा सकता है.

3. ट्रेंट बोल्ट 

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट शुरूआत में थोड़ी सधी गेंदबाजी करते हैं लेकिन बाद में काफी रन लुटा देते हैं. आरसीबी के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 57 रन दिए और केवल 2 विकेट ही ले पाए. इस वजह से उनके स्थान पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपली को शामिल किया जा सकता है, जो पावरप्ले में भी और डेथ ओवरों में भी अच्छी गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं.

मुंबई इंडियंस की हार की एक बड़ी वजह कुछ खिलाड़ियों का लगातार खराब प्रदर्शन है. टीम मैनेजमेंट अब अगला मुकाबला जीतने के लिए कुछ बड़े फैसले ले सकती है. 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मैच में टीम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि ड्रॉप किए गए खिलाड़ियों की जगह कौनसे नए चेहरे प्लेइंग 11 में जगह बनाते हैं और क्या वे टीम को जीत दिला पाएंगे.

 भी पढ़ें: PBKS vs CSK: चेन्नई को टक्कर देती है पंजाब किंग्स की टीम, ऐसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस बार-बार दोहरा रही है ये 3 गलतियां, आने वाले मैचों में और बढ़ेंगी दिक्कतें

IPL 2025
      
Advertisment