IPL 2025: कौन पहुंचेगा प्लेऑफ में? 5 टीमें 4 अंकों पर, SRH सबसे पीछे, KKR vs SRH मैच के बाद ये है पॉइंट टेबल

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर हुआ है. पंजाब किंग्स पहले स्थान पर बनी हुई है, जबकि केकेआर जीत के बावजूद टॉप 4 में जगह नहीं बना पाई। आइए जानते हैं KKR बनाम SRHमैच के बाद पॉइंट्स टेबल कैसा नजर आ रहा है.

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर हुआ है. पंजाब किंग्स पहले स्थान पर बनी हुई है, जबकि केकेआर जीत के बावजूद टॉप 4 में जगह नहीं बना पाई। आइए जानते हैं KKR बनाम SRHमैच के बाद पॉइंट्स टेबल कैसा नजर आ रहा है.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
IPL 2025  5 teams on 4 points SRH at the bottom this is the points table after the KKR vs SRH 15th match

IPL 2025: कौन पहुंचेगा प्लेऑफ? 5 टीमें 4 अंकों पर, SRH सबसे पीछे, KKR vs SRH मैच के बाद ये है पॉइंट टेबल Photograph: (ANI)

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, मुकाबले और भी जबरदस्त होते जा रहे हैं. हर मैच के बाद अंक तालिका (Points Table) में उथल-पुथल मच रही है. बुधवार को खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 80 रनों से हराकर अपनी जोरदार वापसी की. इस जीत से केकेआर को तो फायदा हुआ, लेकिन सनराइजर्स का नेट रन रेट बुरी तरह गिर गया है.

टॉप 4 में अब भी नहीं पहुंच पाई केकेआर

Advertisment

केकेआर ने भले ही SRH को करारी मात दी हो, लेकिन पॉइंट्स टेबल में वह अब भी टॉप-4 में नहीं पहुंच पाई है. टीम के चार अंक जरूर हो गए हैं, लेकिन कमजोर नेट रन रेट की वजह से वो पांचवें नंबर पर ही बनी हुई है. वहीं हैदराबाद की टीम लगातार संघर्ष कर रही है और फिलहाल आखिरी पायदान पर है.

5 टीमें हैं 4-4 अंकों पर

इस वक्त पॉइंट्स टेबल में पांच टीमें चार-चार अंकों पर हैं ,पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी, गुजरात टाइटंस और केकेआर. पंजाब किंग्स नेट रन रेट के दम पर टॉप पर बनी हुई है. वहीं दिल्ली और आरसीबी  दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं. गुजरात चौथे और केकेआर पांचवें नंबर पर है.

मुंबई-एलएसजी-सीएसके दो-दो अंकों पर

पॉइंट्स टेबल में मिड और बॉटम की स्थिति भी काफी दिलचस्प हो गई है. मुंबई इंडियंस के दो अंक हैं और टीम छठे नंबर पर है. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के भी दो-दो अंक हैं, जो सातवें और आठवें नंबर पर हैं.

राजस्थान और हैदराबाद सबसे नीचे

राजस्थान रॉयल्स ने भी अब तक सिर्फ एक मैच जीता है और टीम नौवें नंबर पर है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की हालत और भी खराब है. दो अंक होने के बावजूद टीम का नेट रन रेट इतना नीचे चला गया है कि वो आखिरी यानी दसवें स्थान पर पहुंच गई है. अब टीम को अगर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है तो बड़ी जीतों की जरूरत होगी.

स्थानटीम का नाममैच (M)जीत (W)हार (L)अंक (PT)नेट रन रेट (NRR)
1पंजाब किंग्स22041.485
2दिल्ली कैपिटल्स22041.320
3रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर32141.149
4गुजरात टाइटंस32140.807
5कोलकाता नाइट राइडर्स42240.070
6मुंबई इंडियंस31220.309
7लखनऊ सुपर जायंट्स3122-0.150
8चेन्नई सुपर किंग्स3122-0.771
9राजस्थान रॉयल्स3122-1.112
10सनराइजर्स हैदराबाद3122-1.612

अब सबकी नजरें एलएसजी बनाम मुंबई मुकाबले पर

अगला मैच शुक्रवार को लखनऊ में खेला जाएगा, जहां मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने होंगे. दोनों टीमें एक-एक जीत के साथ मैदान में उतरेंगी. जो भी टीम जीतेगी, वो भी चार अंकों के क्लब में शामिल हो जाएगी. अगर जीत बड़ी रही, तो टॉप-4 में एंट्री भी हो सकती है.

ये भी पढ़ें:IPL 2025: इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर हैं भुवनेश्वर कुमार, SRH के बाद अब RCB के लिए कर रहे हैं कमाल

ये भी पढ़ें:KKR vs SRH: रिंकू सिंह ने लगाया अनोखा अर्धशतक, मैदान पर उतरने से पहले ही किया कारनामा

IPL 2025 Points Table Update
Advertisment